September 1, 2025

Newz Studio

सरल और संक्षिप्त

देवप्रयाग में बादल फटने से मची तबाही – देखें मंज़र

देवप्रयाग में बादल फटने के कारण कई घरों और दुकानों को भारी नुकसान।

 

देहरादून । देवप्रयाग में बादल फटने के कारण कई घरों और दुकानों को भारी नुकसान पहुंचा है। देवप्रयाग उत्‍तराखंड की राजधानी देहरादून से करीब 120 किमी दूर है।
यहाँ शांता छोटी नदी में अचानक आए मलबे और पानी के भारी बहाव से भारी नुकसान हुआ है।

टिहरी गढ़वाल तहसील देवप्रयाग क्षेत्रांतर्गत समय सांय लगभग 4.45 पर देवप्रयाग बाजार के ऊपर पहाड़ पर बादल फटने से देवप्रयाग बाजार के बीच शांता गदेरे में भारी मलबा एवं पानी आने से भारी क्षति हुई है। आईटीआई का भवन और पास की सभी दुकानें नदी में समा गई हैं। चूं‍कि कोराना कर्फ्यू के कारण बाजार को बंद करवाया गया था, इसी कारण कई लोगों की जान बच गयी है। हादसे में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।

प्राथमिक दृष्टि से प्राप्त जानकारी के अनुसार क्षति का विवरण निम्न प्रकार है:

  1. नगर पालिका भवन में निर्मित आईटीआई देवप्रयाग, CSC सेंटर, इलेक्ट्रॉनिक/फर्नीचर आदि की दुकानें पूर्ण रूप से क्षतिग्रस्त।
  2. देवप्रयाग बाजार को जोड़ने वाली पैदल पुलिया क्षतिग्रस्त।
  3. श्री दुर्गा शर्मा के भवन पर निर्मित 5 दुकानें क्षतिग्रस्त।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *