December 22, 2024

Newz Studio

सरल और संक्षिप्त

मसूरी में चतुर्थ श्रेणी राज्य कर्मचारियों ने अस्पताल में किया प्रदर्शन

चतुर्थ श्रेणी राज्य कर्मचारी संघ द्वारा रणनीति के तहत सरकार  के खिलाफ 14 जुलाई से 20 जुलाई तक आंदोलन करेगे

मसूरी | उत्तराखंड राज्य जिला शाखा देहरादून  के मसूरी उप जिला चिकित्सालय के चतुर्थ श्रेणी राज्य कर्मचारियों द्वारा अस्पताल के परिसर में सरकार के खिलाफ काली पट्टी बांधकर प्रदर्शन किया गया।उन्होंने बताया कि सरकार द्वारा लगातार चतुर्थ श्रेणी राज्य कर्मचारी की अनदेखी कर रही है पिछले कई समय से विभिन्न मांगों को लेकर राज्य कर्मचारी आंदोलन कर रहे हैं परंतु सरकार उनकी सुन नहीं रही है जिसको लेकर चतुर्थ श्रेणी राज्य कर्मचारी संघ द्वारा रणनीति के तहत सरकार  के खिलाफ 14 जुलाई से 20 जुलाई तक आंदोलन करेगे।

उन्होंने कहा कि चतुर्थ कर्मचारी की वेतन विसंगति, पे ग्रेड और  पदोन्नति आदि को लेकर लगातार सरकार से मांग कर रहे  है परंतु सरकार उनकी नहीं सुन रही है जिसको लेकर 14 जुलाई से 19 जुलाई तक समस्त चतुर्थ श्रेणी कर्मी अपनी ड्यूटी पर रहते हुए काली पट्टी बांधकर प्रदर्शन करेंगे वही 20 जुलाई से 24 जुलाई तक जनपद के अध्यक्ष मंत्री और प्रांतीय पदाधिकारी जनप्रतिनिधियों और जनपद में आने वाले मंत्रीगणों को अपनी मांगों से अवगत कराकर ज्ञापन सौंपेंगे|

26 से 27 जुलाई को जनपद के सभी चतुर्थ श्रेणी कर्मी अपने कार्यालय में उपस्थित दर्ज कर 2 घंटे का कार्य बहिष्कार करेंगे  चिकित्सकों और मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय में धरना प्रदर्शन करेंगे वह मुख्य चिकित्सा अधिकारी और मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजकर अपनी मांग रखेंगे।

29 जुलाई को प्रदेश के चतुर्थ श्रेणी कर्मी एक दिन का सामूहिक अवकाश लेकर महानिदेशक का घेराव करेंगे वही 30 जुलाई को जब तक कर्मचारियों की मांगों का निस्तारण नहीं हो जाता तब तक समस्त कर्मी अपनी ड्यूटी पर  भूख हड़ताल कर अपने कार्य को करेंगे। उन्होंने कहा कि अगर तब भी उनकी मांगे पूरी नहीं होती है तो संघ अनिश्चितकाल तक  हड़ताल की घोषणा भी कर सकते  है ऐसे में कर्मचारियों ने कहा कि सरकार उनकी मांगों को जल्द निस्तारण करें क्योंकि पिछले कई सालों से उनकी जायज मांगो की मांग की जा रही है।