Newz Studio

सरल और संक्षिप्त

आर्मी और ग्रामीणों के बीच हुआ विवाद , 6 घायल

आर्मी ने रास्ता बंद कर दिया था जिसे लेकर ग्रामीणों का विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ गया कि आर्मी को पानी की बौछार करनी पड़ी, जिस पर ग्रामीणों ने पत्थरबाज़ी की।

रिपोर्ट: मुर्सलीन अल्वी

ख़ास बात:

  • ग्रामीणों  का आर्मी पर पथराव
  • रास्ते को लेकर हुआ बवाल
  • ग्रामीणों के पास नहीं है रास्ता
  • आर्मी गेट बंद होने से ग्रामीणों में रोष

रुड़की: खबर रुड़की के टोडा कल्याणपुर की है जहां ग्रामीणों का आर्मी वालों के साथ विवाद हुआ है। ख़बर है कि ग्रामीण कैंट एरिया से रास्ते को लेकर काफी समय से परेशान हैं। ग्रामीणों को रास्ता न मिल पाने के कारण दिक्कतों का समाना करना पड़ता है।

वहीं लॉकडाउन के बाद से आर्मी ने कैंट गेट का रास्ता पूरी तरह बंद कर दिया था और ग्रामीणों को रेलवे के किनारे से आना जाना पड़ रहा था, जिसे बाद में रेलवे वालों ने भी बंद कर दिया, जिसे लेकर ग्रामीणों का विवाद आर्मी वालों से हो गया और विवाद इतना बढ़ गया कि आर्मी को पानी की बौछार करनी पड़ी, जिस पर ग्रामीणों ने जमकर पत्थरबाज़ी की।

वहीं इस घटना में 4 महिलाओं समेत 6 ग्रामीणों के घायल होने की खबर है। मामला पुलिस में आने के दोनों पक्षों में समझौता कराया जा रहा है।