November 21, 2024

Newz Studio

सरल और संक्षिप्त

चीन ने कोरोना वायरस को किया देश से बेदखल, मामले शून्य

इससे पहले भी चीन में कोरोना के मामले शून्य हो गए थे। लेकिन 23 जुलाई को चीन के प्रमुख पूर्वी शहर नानजिंग में संक्रमण के 38 नए मामले सामने आ गए थे

बीजिंग। चीन ने एक बार फिर दुनिया को चौंका दिया है उसने कोरोना के घातक वायरस देश से बेदखल कर दिया है। दरअसल, अभी एक महीने से अधिक का समय हुआ है, और चीन ने एक बार फिर कोविड-19 को समाप्त कर दिया है | जिससे उसके स्थानीय मामले शून्य हो गए हैं। चीन ने देश में कोरोना को लेकर कई पाबंदियां लगाई हैं, जिसका परिणाम यह रहा कि फिर से चीन एक बार कोरोना को मात देने में सफल रहा है।

इससे पहले भी चीन में कोरोना के मामले शून्य हो गए थे। लेकिन 23 जुलाई को चीन के प्रमुख पूर्वी शहर नानजिंग में संक्रमण के 38 नए मामले सामने आ गए थे। इसके बाद चीन ने गो-राउंड के दौरान अभूतपूर्व स्तर पर परीक्षण किया। स्थानीय अधिकारियों ने अपनी आबादी की बार-बार जांच की। अकेले एक शहर में एक दर्जन बार जांच की गई। कुल मिलाकर, 100 मिलियन से अधिक परीक्षण किए गए।

कोरोना की इस लड़ाई में लोगों के लिए क्वारंटाइन ने भी एक बड़ी भूमिका निभाई। एक समय ऐसा भी था जब अगर शहर में एक भी कोरोना का मामला सामने आ रहा था तो पूरे इलाके को ही सील कर दिया जाता था। यहां तक कि ट्रेन और फ्लाइट्स तक को बंद कर दिया जाता था। इसी सख्ती का यह नतीजा रहा कि चीन कोरोना को मात देने में सफल हो गया है।