स्कूल के पहले दिन बच्चो में दिखा उत्साह
देहरादून | उत्तराखंड में सोमवार से कक्षा 9 से लेकर 12 तक के स्कूल खोल दिए गए हैं जिसके बाद आज छात्र-छात्राएं स्कूल पहुंचे और छात्र-छात्राओं में बड़ा ही उत्साह देखने को मिला वही स्कूल प्रशासन भी अलर्ट मोड़ पर दिखा सरकार की जो गाइडलाइंस है उसका पालन किया गया |
दयानन्द कन्या इंटर कॉलेज की प्रिंसिपल सुमन लता ने बताया कि स्कूल खोलने से पहले ही स्कूल को सैनिटाइज किया गया है साथ ही पूरे स्कूल में साफ सफाई की गई है और जब बच्चे स्कूल पहुंच रहे हैं तो उनको सेनेटाइजर किया जा रहा है साथ ही क्लास रूम में भी सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया गया |
साथ ही उन्होंने बताया कि अभी बच्चे पूर्ण रूप से स्कूल नही आ रहे है क्योंकि आज स्कूल का पहला दिन है और पेरेंट्स भी बच्चो को स्कूल भेजने में कतरा रहे है लेकिन एक सप्तहा के बाद पेरेंट्स का भी रुझान दिखने लगेगा |
वही बच्चो में भी बहुत उत्साह देखने को मिला छात्राओ का कहना है कि काफी समय के बाद स्कूल खुले है तो काफी अच्छा लग रहा है क्योंकि उनके फ्रेंड्स भी काफी समय के बाद मिले है और सरकार की गाइड लाइन का भी पालन किया जा रहा है |