December 22, 2024

Newz Studio

सरल और संक्षिप्त

कोविड सैंपल टेस्टिंग बढ़ाये जाने पर मुख्य सचिव का बयान

मुख्य सचिव ओम प्रकाश ने कहा है कि सभी जिलाधिकारी कोविड से निपटने के लिए आवश्यक व्यवस्थाएं पूर्ण रखें। स्वास्थ्य सचिव अमित नेगी ने कहा कि जिन जनपदों में 05 प्रतिशत से अधिक पाॅजिटिव रेट हैं, उनमें सैंपलिंग और अधिक बढ़ायी जाये।
बड़ी ख़बर

यहाँ पढ़ें आज का कोरोना अपडेट: कोरोना अपडेट | हरिद्वार, ऊधम सिंह नगर में सबसे ज्यादा मामले, आज का आंकड़ा 500 पार

देहरादून: मुख्य सचिव ओम प्रकाश ने कहा है कि सभी जिलाधिकारी कोविड से निपटने के लिए आवश्यक व्यवस्थाएं पूर्ण रखें।

  1. मुख्य सचिव ने कहा कि सैंपल टेस्टिंग में और तेजी लाये जाने की आवश्यकता है।
  2. यह भी सुनिश्चित किया जाये कि टेस्टिंग रिपोर्ट जल्द आ जाये।
  3. इंडस्ट्रियल ऐरिया वाले जनपदों में इंडस्ट्री में सैंपल टेस्टिंग में और तेजी लाई जाय।
  4. हाल ही में तेज़ी से कोविड में उछाल देखने वाले जनपद ऊधम सिंह नगर, नैनीताल एवं हरिद्वार जनपद के सन्दर्भ में मुख्य सचिव ओम प्रकाश ने कहा कि इन जिलों में विशेष सतर्कता की आवश्यकता है।

ये भी पढ़ें: कोरोना की रोकथाम के लिए सीएम ने दिए ख़ास निर्देश – यहाँ पढ़ें

इसके साथ ही स्वास्थ्य सचिव अमित नेगी ने कहा कि –

  1. जिन जनपदों में 05 प्रतिशत से अधिक पाॅजिटिव रेट हैं, उनमें सैंपलिंग और अधिक बढ़ायी जाये।
  2. हाई रिस्क ऐरिया से आने वाले सभी लोगों के सैंपल लिये जाये।
  3. कोविड केयर सेंटर की व्यवस्थाओं का समय-समय पर निरीक्षण किया जाये।
  4. व्यवस्थाओं में कोई कमी न रहे।
  5. कोविड केयर सेंटर में समय-समय पर चेकअप हेतु डाॅक्टर भेजे जाय।