February 23, 2025

Newz Studio

सरल और संक्षिप्त

मुख्यमंत्री से की उत्तराखंड के कलाकारों ने मुलाकात

उत्तराखंड के कलाकारों ने की मुख्यमंत्री से भेंट ।

देहरादून| उत्तराखंड की संस्कृति देश में ही नहीं बल्कि विदेशों में भी अपनी एक अलग ही पहचान रखती है। वही उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी लगातार यहाँ की संस्कृति को आगे बढाने को लेकर कार्य कर रहे हैं। आज मंगलवार को मुख्यमंत्री आवास में उत्तराखंड के कलाकारों के दल ने मुख्यमंत्री से भेंट की। इस अवसर पर उत्तराखंड में लोक कला एवं लोक संस्कृति को बढ़ावा देने पर बातचीत हुई। मुख्यमंत्री ने कहा की लोक परम्परा को आगे बढ़ाने में कलाकारों की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। किसी भी क्षेत्र की पहचान में वहां की लोक संस्कृति, बोली एवं लोक परम्परा का अहम योगदान होता है। जन चेतना से संबंधित विभिन्न पहलुओं पर जागरूकता में हमारे कलाकार महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। इस अवसर पर उत्तराखंड के कलाकारों के दल में कमल भंडारी, जितेंद्र पंवार, पदम गुसाईं, रवि गुसाईं एवं अन्य कलाकार मौजूद रहे ।