December 22, 2024

Newz Studio

सरल और संक्षिप्त

मुख्यमंत्री ने किया वैक्सीनेशन कार्यक्रम का निरीक्षण

मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने बैठक कर नैनीताल में कोविड प्रबंधन की समीक्षा की।
मुख्यमंत्री ने किया वैक्सीनेशन कार्यक्रम का निरीक्षण

मुख्यमंत्री ने किया वैक्सीनेशन कार्यक्रम का निरीक्षणनैनीताल । डीएसए मैदान में वैक्सीनेशन कार्यक्रम का निरीक्षण करने से पूर्व सूबे के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने आईजी कुमाऊँ अजय रौतेला, जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल, एसएसपी प्रीति प्रियदर्शनी आदि वरिष्ठ अधिकारियों के साथ राजभवन में बैठक कर जनपद नैनीताल में कोविड प्रबंधन की समीक्षा की।

मुख्यमंत्री रावत ने गम्भीर रोगियों पर विशेष ध्यान देने, लक्षण वाले कोरोना पाॅजिटिव लोगों के समुचित तरीके से आइसोलेशन करने आदि के निर्देश दिये।

उन्होंने जनपद में चिकित्सकीय उपकरणों, दवाओं, ऑक्सीजन की उपलब्धता, कोविड केयर सेंटरों आदि के बारे में विस्तार से जानकारी लेते हुए महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश दिये।

उन्होंने जनपद में सामाजिक दूरी व मास्क का अनिवार्य रूप से अनुपालन कराने के निर्देश पुलिस विभाग के अधिकारियों को दिये।

[epic_block_21 header_icon=”fa-angle-double-right” first_title=”उत्तराखंड की ख़बरें” header_type=”heading_3″ header_background=”#bb1616″ header_text_color=”#ffffff” number_post=”8″ include_category=”उत्तराखंड,4094,4608,1636″]