मुख्यमंत्री ने आपदा प्रभावित ग्रामीणों को राहत राशि के चेक वितरित किये
मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार आपदा प्रभावितो की हर सम्भव मदद कर रही है और आगे भी करती रहेगी
देहरादून | मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज पिथौरागढ़ में आपदा प्रभावित क्षेत्र तोक जामुनी, तोक सिराओडार का जायजा लिया। उन्होंने आपदा प्रभावित ग्रामीणों से मुलाकात की और संबंधितों को राहत राशि के चेक भी वितरित किये। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार आपदा प्रभावितो की हर सम्भव मदद कर रही है और आगे भी करती रहेगी ।
मंगल्वाल को मुख्यमंत्री ने पिथौरागढ़ में आपदा पीड़ितों से मुलाकात की। उन्होंने तोक जामुनी, तोक सिराओडार गांव पहुंचकर मृतकों के परिजनों को सांत्वना दी। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा प्रभावितों को हर संभव सहायता दी जाएगी। इस दौरान मुख्यमंत्री के सामने लोग बेहद भावुक हुए |