January 13, 2026

Newz Studio

सरल और संक्षिप्त

मुख्यमंत्री धामी ने महालक्ष्मी योजना का किया शुभारंभ

लाभार्थी भी महालक्ष्मी किट को पाकर खुशी का इज़हार करते हुए दिखाई दिए लाभार्थियों का कहना है कि महिलाओ और नवजात कन्याओं के लिए सरकार की यह बेहतर योजना है

देहरादून | उत्तराखंड के लिए आज बेहद ही खास दिन है क्योंकि मुख्यमंत्री महालक्ष्मी योजना का आज से शुभारंभ हो गया है|

मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने आज सीएम आवास के जनता दर्शन में महालक्ष्मी  योजना का शुभारंभ दिप प्रज्लवित कर किया इस दौरान महिला एवं  बाल विकास मंत्री रेखा आर्य सहित योजना से संबंधित विभाग के तमाम अधिकारी मौजूद रहे| योजना के तहत कन्याओं के जन्म होने पर महालक्ष्मी किट बाटी जाएगी |

बताते चले की प्रथम दो बालिकाओं, व जुड़वा बालिकाओ के जन्म पर राज्य सरकार की ओर से महिलाओं को महालक्ष्मी किट का लाभ दिया जाएगा  वही प्रथम चरण में प्रदेश के करीब 16 हजार महिलाओं को किट दिया जाएगा , इस योजना के लाभ लेने के लिए महिलाओँ को अपने आंगनबाड़ी केंद्रों में आवेदन करके इस योजना का लाभ मिलेगा |

इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार लगातार महिलाओं को सशक्त करने के लिए प्रयासरत है और इस योजना से पुरुषों और स्त्रियों के बीच में लैंगिक असमानता को दूर किया जाएगा |

वही मंत्री रेखा ने  कहा कि सरकार लगातार महिलाओ के  उत्थान के लिए कार्य कर रही है और इसे सरकार की बेहतर योजनाओ में से एक बताया  ।