October 26, 2024

Newz Studio

सरल और संक्षिप्त

चिदंबरम का सवाल – क्या देश की अर्थव्यवस्था शानदार स्थिति में?

1 min read
"उच्च राजकोषीय घाटा, उच्च महंगाई, विदेशी पूंजी का बड़े पैमाने पर बाहर जाना, रुपये की कीमत गिरना, विदेशी मुद्रा भंडार में गिरावट...."
चिदंबरम का सवाल - क्या देश की अर्थव्यवस्था शानदार स्थिति में?

नई दिल्ली । कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय मंत्री पी चिदंबरम ने भारतीय अर्थव्यवस्था की स्थिति को लेकर सरकार की आलोचना कर कटाक्ष करते हुए पूछा कि क्या देश की अर्थव्यवस्था शानदार स्थिति में है?

उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘2022-23 के लिए राजकोषीय घाटे का लक्ष्य 6.4 प्रतिशत तय करने के कुछ महीनों के भीतर ही सरकार पीछे हट रही है। अब सरकार कह रही है कि वह राजकोषीय घाटे को 6.7 प्रतिशत पर रखने का प्रयास करेगी। राजकोषीय घाटे का यही स्तर 2021-22 में भी था।

राष्ट्रपति चुनाव | द्रौपदी मुर्मू के नाम के ऐलान के साथ ही होने लगा खेल

पूर्व वित्त मंत्री चिदंबरम ने कहा, ‘‘उच्च राजकोषीय घाटा, उच्च महंगाई, विदेशी पूंजी का बड़े पैमाने पर बाहर जाना, रुपये की कीमत गिरना, विदेशी मुद्रा भंडार में गिरावट…. वे इस लेकर क्या करेंगे? क्या भारतीय अर्थव्यवस्था की यह शानदार स्थिति है?’’