पौड़ी | अब मशरूम की खेती के लिए मिल सकेगा सस्ता, अच्छा बीज
पौड़ी | उद्यान विभाग की ओर से पौड़ी के समीप एक मशरूम बीज बनाने वाली लैब का निर्माण किया गया है। यह जनपद की पहली लैब होगी जिसकी जल्द ही शुरुआत होने जा रही है।
इस लैब के संचालन के लिए नियुक्त अभिषेक बीते डेढ़ साल से मशरूम के क्षेत्र में कार्य करते आये हैं और करीब 300 से 400 लोगों को मशरूम की खेती के क्षेत्र में ट्रेनिंग भी दे चुके हैं।
अभिषेक बताते हैं कि बीते कुछ सालों से किसान मशरूम की खेती की तरफ ज्यादा आकर्षित हो रहा है क्योंकि इस खेती को करने में कम मेहनत में अच्छी आमदनी प्राप्त होती है। उन्होंने बताया कि इस लैब के निर्माण के बाद किसानों को कम कीमत में अच्छा बीज उपलब्ध हो पाएगा। अब तक देहरादून या दिल्ली से बीज मंगवाया जाता है और यहां तक पहुंचने में उसकी कीमत में भी काफी इज़ाफ़ा हो जाता है।
इस लैब के निर्माण के बाद किसानों को कम कीमत में अच्छा बीज उपलब्ध हो पाएगा। जिला उद्यान अधिकारी नरेंद्र कुमार ने बताया कि यह जनपद पौड़ी की पहली लैब है जिसकी मदद से किसानों को सब्सिडी के साथ बीज उपलब्ध कराए जाएंगे। विभाग की ओर से लोगों को मशरूम की खेती की तरफ प्रेरित किया जा रहा है और अब पौड़ी में लगी इस लैब की मदद से अच्छे बीज किसानों को उपलब्ध कराए जाएंगे ताकि उनकी आमदनी में भी इज़ाफ़ा हो सके।