Newz Studio

सरल और संक्षिप्त

पौड़ी | नवनियुक्त चौकी इंचार्ज पाबौ सूरत शर्मा ने संभाला कार्यभार

नवनियुक्त चौकी इंचार्ज सूरत शर्मा ने संभाला पाबौ चौकी का चार्ज।

पौड़ी | चौकी इंचार्ज अजय कुमार के स्थानांतरण के वाद आज नवनियुक्त चौकी इंचार्ज सूरत शर्मा ने पाबौ चौकी का चार्ज संभाल लिया है। चौकी पाबौ का कार्यभार संभलने का बाद उन्होंने आज क्षेत्र के लोगों के साथ बैठक कर उनके विचार सुने।

नवनियुक्त चौकी इंचार्ज सूरत शर्मा ने बताया कि उनकी प्राथमिकता क्षेत्र में शांति बहाल करने की होगी। उन्होंने बताया कि कोरोना संक्रमण का दौरा अभी समाप्त नहीं हुआ है तो इसके लिए भी उनके द्वारा जागरुकता अभियान के साथ लोगों जागरुक किया जाएगा।

उन्होंने बताया कि मुख्य बाजार पाबौ में पार्किंग की भी समस्या उनके सामने आई है। तो किस तरह से क्षेत्रवासियों पार्किंग की समस्या से निजात दिलाया जाए इसलिए भी उनके द्वारा काम किया जाएगा। उन्होंने सभी क्षेत्र वासियों से अपील की है कि वे क्षेत्र में शांति बहाल करने में पुलिस का सहयोग दें।