December 22, 2024

Newz Studio

सरल और संक्षिप्त

कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष ने विधानसभा चौबट्टाखाल मे किया जनसंपर्क

चौबट्टाखाल कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष केशर सिंह नेगी ने नौगांवखाल में चौबट्टाखाल विधानसभा कार्यालय का किया उद्घाटन |

पौड़ी | गढ़वाल के कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष केशर सिंह नेगी ने प्रदेश उपाध्यक्ष बनने के बाद सर्वप्रथम सावन के पवित्र सोमवार को मां ज्वालपा देवी के मंदिर मे पूजा अर्चना से शुरूआत की ।इसके पश्चात कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष केशर सिंह नेगी द्वारा विधानसभा चौबट्टाखाल के अंतर्गत जनसंपर्क किया गया और नौगांवखाल बाजार में विधानसभा कार्यालय का उद्घाटन किया गया। कार्यालय उद्धघाटन समारोह में आयोजित कार्यक्रम में प्रदेश उपाध्यक्ष केशर सिंह नेगी द्वारा कई लोगो को कांग्रेस की सदस्यता दिलाकर कांग्रेस में शामिल किया गया ।

केशर सिंह नेगी ने अपने संबोधन में कहा कि वर्तमान सरकार बीजेपी ने 2014 में जनता को अच्छे दिन के सपने दिखाये थे लेकिन आज जनता महंगाई से त्रस्त है और युवा बेरोजगार घूम रहे है ऐसे अच्छे दिन से तो पहले के बुरे दिन ठीक थे जब पेट्रोल सरसों का तेल सस्ता था और इतनी महंगाई की मार नहीं थी । साथ ही कहा कि आने वाले विधानसभा चुनाव में जनता ने मन बना लिया है कि भाजपा जैसी जनविरोधी सरकार को उखाड़ कर कांग्रेस की सरकार बनायेंगे ।
इसके पश्चात कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष केशर सिंह नेगी के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने नौगांवखाल ऐकेश्वर बाजार में रैली निकाली व जनसंपर्क किया ।

इस दौरान ज्येष्ठ प्रमुख एकेश्वर परवीन नेगी,महिला ब्लाक अध्यक्ष आशा देवी, प्रमुख पौड़ी दीपक कुकसाल, जितेंद्र सिंह नेगी, लक्की अथंवाल, प्रतीक बिष्ट, प्रदीप कोली साहेब,राजकमल, बिरजू भाई, सुलोचना देवी, मानी भाई, मनोज रावत सोशल मीडिया सचिव, दीपक नेगी ब्लाक अध्यक्ष यूथ कांग्रेस,गजेरा प्रधान किरन देवी, भरपूर प्रधान देवेश सुंदरियाल, न्याय पंचायत अध्यक्ष कोटा धर्मेन्द्र सिंह, मुकेश राणा यूथ ब्लाक अध्यक्ष, अजय सिंह क्षेत्र पंचायत सदस्य NSUI विधानसभा अध्यक्ष, रिषी राज प्रधान डोबल, देवेन्द्र पंवार क्षेत्र पंचायत सदस्य डोबल, स्योली प्रधान महिन्द्र सिंह, प्रधान गजेरा दीपक रावत,आदि ने प्रतिभाग किया।

[epic_block_21 header_icon=”fa-angle-double-right” first_title=”उत्तराखंड की ख़बरें” header_type=”heading_3″ header_background=”#bb1616″ header_text_color=”#ffffff” number_post=”8″ include_category=”उत्तराखंड,4094,4608,1636″]