October 14, 2025

Newz Studio

सरल और संक्षिप्त

आपदा पीड़ितों की मदद के लिए करेंगे लाइव म्यूजिक कॉन्सर्ट – जुबिन नौटियाल

मशहूर गायक जुबिन नौटियाल चमोली में आई त्रासदी में प्रभावित लोगों की मदद के लिए लाइव कॉन्सर्ट करेंगे ।

रिपोर्ट – सुनील सोनकर 

मसूरी | मशहूर गायक जुबिन नौटियाल चमोली में आई त्रासदी में प्रभावित लोगों की मदद के लिए लाइव कॉन्सर्ट  करेंगे । मसूरी में पत्रकारों से वार्ता करते हुए जुबिन नौटियाल ने चमोली त्रासदी पर  गहरा दुख व्यक्त करते हुए कहा कि 14 फरवरी को मसूरी के गढ़वाल टैरेस पर 1 घंटे के लिए लाइव कनसर्ट करेंगे  और वह कार्यक्रम गाना म्यूजिक एप में भी शेयर करेंगे इस कॉन्सर्ट से  एकत्रित होने वाली धन राशी को मुख्यमंत्री राहत कोष को दिया जाएगा जिससे चमोली त्रासदी के पीडित लोगो की कुछ मदद हो सके।

उन्होंने कहा कि प्रकृति से छेड़छाड़ नहीं होनी चाहिए , विकास होना चाहिये परंतु प्रकृति को बचाकर काम करना होगा |उत्तराखंड में आपदा आती रहती है ऐसे में इस को लेकर गहन विचार विमर्श करना चाहिए वही एक व्यक्ति को दूसरे व्यक्ति की मुसीबत के समय पर मदद करनी चाहिए ।व 14 फरवरी को होने वाले लाइव कॉन्सर्ट में आने वाली राशि को मुख्यमंत्री राहत कोष में जमा करेंगे |

उन्होंने कहा कि चमोली में जो त्रासदी आई है, वह बहुत ही भयानक है और आज भी वहां रेरूक्यू आपरेशन चल रहा है , पहाड में आने वाली आपदा को रोकने के लिये सबको मिलकर पहाड़ बचाने होंगे, पहाड़ से पलायन रोकना, पेड़ों को काटने से रोकना होगा।  कहा कि जिस तरह से विकास के नाम पर पेडों को काटे जा रहे है यही कारण है कि पहाड में आये दिन आपदा आ रही है , साथ ही उन्होंने बताया  की चमोली में  ग्लेशियर नहीं टूटा है बल्कि एक बहुत बड़े पहाड़ का हिस्सा टूटा जो नदी में आ कर गिरा जिसमे साथ मे मलवा व बर्फ नदी मे जा गिरी और तबाही  मचा दी। उन्होने कहा कि उत्तराखंड सरकार को पहाड़ को संरक्षित करने के लिए ठोस कदम उठाने होगे, बडे स्तर पर वृशारोपण करना होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *