September 19, 2024

Newz Studio

सरल और संक्षिप्त

पेपर लीक मामले में हाकम सिंह समेत 23 के विरुद्ध चार्जशीट दाखिल, इस दिन होगी सुनवाई

चर्चित पेपर लीक प्रकरण में मुख्य आरोपी हाकम सिंह रावत समेत 23 के विरुद्ध गैंगस्टर के मुकदमे में एसटीएफ (स्पेशल टास्क फोर्स) ने कोर्ट में चार्जशीट दाखिल कर दी है। स्पेशल गैंगस्टर कोर्ट ने चार्जशीट का संज्ञान लेने के साथ ही मामले में 15 सितंबर को सुनवाई की तारीख निर्धारित की है। रायपुर थाने में बीते वर्ष जुलाई माह में यूकेएसएसएससी की स्नातक स्तरीय परीक्षा का पेपर लीक कराने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया गया था। मामले की गंभीरता को देखते हुए इसकी जांच एसटीएफ को सौंपी गई। एसटीएफ ने इन सभी मुकदमों में एक के बाद एक 60 से अधिक आरोपियों को गिरफ्तार किया था।

23 आरोपियों के विरुद्ध गैंगस्टर का मुकदमा
नकल माफिया हाकम सिंह, परीक्षा आयोजित कराने वाली कंपनी के मालिक और उत्तर प्रदेश के नकल माफिया सैयद सादिक मूसा को मुख्य आरोपी बनाया गया। मामले में एसटीएफ ने हाकम सिंह समेत कुल 23 आरोपियों के विरुद्ध गैंगस्टर का मुकदमा भी रायपुर थाने में दर्ज किया था। एसएसपी एसटीएफ आयुष अग्रवाल ने बताया कि मामले की विवेचना पूरी हो गई है, जिस पर बुधवार को स्पेशल गैंगस्टर कोर्ट में चार्जशीट दाखिल कर दी है।

इन आरोपियों के विरुद्ध हुई चार्जशीट
हाकम सिंह रावत, सैयद सादिक मूसा, योगेश्वर राव, शशिकांत, बलवंत रौतेला, केंद्रपाल सिंह, जयजीत दास, अभिषेक वर्मा, मनोज जोशी, कुलवीर सिंह, दिनेश चंद, गौरव नेगी, विपिन बिहारी, संजीव कुमार चौहान (आरएमएस कंपनी का मालिक), दीपक शर्मा, महेंद्र सिंह चौहान, हिमांशु कांडपाल, तनुज शर्मा, अंकित रमोला, ललित राज, चंदन सिंह मनराल, जगदीश गोस्वामी।