November 23, 2024

Newz Studio

सरल और संक्षिप्त

चारधाम सड़क परियोजना में लापरवाही के खिलाफ लोगों ने किया सांकेतिक धरना

आक्रोशित लोगों ने प्रोजेक्ट मैनेजर को रस्सी से बंधक बनाने की कोशिश की

रूद्रप्रयाग | रूद्रप्रयाग में चारधाम सड़क परियोजना में कार्यदायी संस्था द्वारा जिला मुख्यालय बाजार में किये जा रहे कार्यो में की जा रही लापरवाही के खिलाफ लोगों ने सांकेतिक धरना दिया |

सांकेतिक धरने में उस समय हंगामा हो गया जब कार्यदायी संस्था आरसीसी के प्रोजेक्ट मैनेजर धरनास्थल पर पहुचे तो प्रोजक्ट मैनेजर व प्रर्दशनकारियों के बीच गहमागहमी हो गयी, जिससे आक्रोशित लोगों ने प्रोजेक्ट मैनेजर को रस्सी से बंधक बनाने की कोशिश की, जिसके बाद कार्यदायी संस्था के प्रोजेक्ट मैनेजर को मौके से भाग कर अपनी जान बचायी साथ ही प्रोजेक्ट मेनेजर ने एस पर केस कर सजा दिलाने कि बात कही |

प्रर्दशनकारियों का आरोप है कि रूद्रप्रयाग मुख्य बाजार में बीते 6 माह से चारधाम सड़क परियोजना का कार्य चल रहा है, लोगों के रास्ते, सुरक्षा दिवारें व सड़कें 6 महीने से टूटी हुई हैं जिससे कई मकानों के लिए खतरा उत्पन्न हो गया है लेकिन बार बार कहने के बाद भी कार्यदायी संस्था आर सी सी लापरवाही कर रही है।