लिखकर ले लो चरणजीत सिंह चन्नी दोनों सीट हार रहे हैं भगवंत मान का दावा
नई दिल्ली । आम आदमी पार्टी के मुख्यमंत्री उम्मीदवार भगवंत मान ने दावा किया कि पंजाब में बादल परिवार पांच सीट से चुनाव लड़ रहा है और सभी सीटें हार रहे हैं। वहीं, कांग्रेस के मुख्यमंत्री उम्मीदवार और सीएम चरणजीत चन्नी दो सीट चमकौर साहिब और भदौर सीट से चुनाव लड़ रहे हैं। भगवंत मान ने दोहराया कि वो भी अपनी सीट नहीं निकाल पाएंगे।
मान ने कहा कि जनता का कांग्रेस और अकाली दल से मोह भंग हो गया है अब आम आदमी पार्टी की सरकार बनना तय है। आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल और मुख्यमंत्री उम्मीदवार भगवंत मान ने कांग्रेस पार्टी और शिरोमणि अकाली दल पर हमला बोला। मान ने दावा किया इस बार जनता उन्हें बंपर वोटों से जीत दिलाएंगे।
उन्होंने कहा कि बादल परिवार इस चुनाव में पांचों सीट हार रहा है और चरणजीत सिंह चन्नी भी अपनी दोनों सीटें हार रहे हैं। उन्होंने कांग्रेस सरकार पर युवाओं को ठगने का आरोप लगाया। मान ने कहा कि पिछले तीन-चार सालों में सरकार ने कुछ काम नहीं किया, सिर्फ नेताओं और भू माफियाओं की जेबें भरी हैं। युवाओं को कुछ नहीं मिला। चरणजीत सिंह चन्नी ने भगवंत मान पर शराब पीने का आरोप लगाया था। जवाब में मान ने कहा कि जनता के समक्ष पहले मेरा काम है।
कैप्टन अमरिंदर के बारे बोलते हुए कहा कि उनके पहले के सीएम साहब की तो महफिल जमती थी, उस वक्त तो वीडियो भी वायरल होते थे। मान ने कहा कि अगर आप काम अच्छा कर रहे हैं तो लोग आपको समझते भी हैं और पसंद भी करते हैं। लेकिन पिछली सरकारों ने काम तक नहीं किया। मेरे खिलाफ उनके पास कोई और मुद्दा नहीं है इसलिए वे हर बार ऐसी बातें उठाते रहते हैं। मेरे खिलाफ भ्रष्टाचार का कोई मुद्दा नहीं है।