Newz Studio

सरल और संक्षिप्त

बड़ी खबर: देवस्थानम बोर्ड का फैसला – एक जुलाई से चारधाम यात्रा होगी शुरू

1 min read
देवस्थानम बोर्ड का फैसला एक जुलाई से चारधाम यात्रा होगी शुरू गाइडलाइन्स हुईं जारी

देहरादून: 1 जुलाई से प्रदेशवासियों को शर्तों व नियमों के साथ चार धाम यात्रा करने की अनुमति होगी।

देवस्थानम बोर्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी रविनाथ रमन ने इसकी घोषणा की जिसके लिये भारत सरकार गृह मंत्रालय व स्वास्थ्य व परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा स्टैण्डर्ड ऑपरेटिंग प्रोसेस जारी किया गया है।

  1. अनलॉक  1 के अंतर्गत धार्मिक व पूजा स्थलों को खोलने की अनुमति के अंतर्गत केवल उत्तराखंड राज्य में निवास करने वाले व्यक्तियों को शर्तों व प्रतिबंधों के साथ चार धाम यात्रा की अनुमति दी गयी है।
  2. कोविड-19 की रोकथाम हेतु जारी की गयी समस्त शर्तों का अनुपालन आवश्यक होगा।
  3. कन्टेनमेंट अथवा बफर ज़ोन में निवास करने वाले व्यक्ति को चार धाम में प्रवेश की अनुमति नहीं होगी।
  4. उत्तराखंड के वे निवासी जो बाहर से आये हों वे तभी दर्शन कर सकेंगे यदि उन्होंने क्वारनटीन से सम्बंधित सभी शर्तों व नियमों का अनुपालन किया हो।
  5. यात्रा से पूर्व देवस्थानम बोर्ड की वेबसाइट https://badrinath-kedarnath.gov.in पर अनिवार्य रूप से पंजीकरण कराना होगा व शर्तों को पूर्ण करने से सम्बंधित घोषणा-पत्र देना होगा।
  6. अन्य ज़रूरी विवरण देकर वेबसाइट यात्रा पास जारी होने के बाद ही लोग तीर्थयात्रा कर सकेंगे।
  7. चार धाम यात्रा के दौरान धाम में लोगों को सीमित संख्या में प्रवेश दिया जाएगा।

Devsthanam Board

Devsthanam Board 1