Newz Studio

सरल और संक्षिप्त

सितारगंज: ‘आरोग्य सेतु’ द्वारा एक कोरोना पॉजिटिव दिखाने से हड़कंप

कोरोना संक्रमण को लेकर बनाए गए आरोग्य सेतु मोबाइल ऐप में सितारगंज में एक कोरोना पॉज़िटिव मरीज़ के एक किलोमीटर के दायरे में दिखाये जाने से स्वास्थ्य विभाग व प्रशासन विभाग में हड़कम्प मच गया।

रिपोर्ट: चरन सिंह

ख़ास बात:

  • ‘आरोग्य सेतु’ पर एक कोरोना पॉजिटिव दिखने से हड़कंप
  • स्वास्थ्य विभाग व प्रशासन लगा व्यक्ति कि तलाश में
  • ग्रीन ज़ोन में है सितारगंज
  • कोरोना संक्रमण को लेकर बनायीं गयी है ‘आरोग्य सेतु’ एप

सितारगंज, ऊधमसिंहनगर (ग्रीन ज़ोन): कोरोना संक्रमण को लेकर बनाए गए आरोग्य सेतु मोबाइल ऐप में सितारगंज में एक कोरोना पॉज़िटिव मरीज़ के एक किलोमीटर के दायरे में दिखाये जाने से स्वास्थ्य विभाग व प्रशासन में हड़कम्प मच गया।

वहीं कल से इस व्यक्ति की तलाश मे लगे पुलिस प्रशासन को उसके बारे में कोई जानकारी नहीं मिल पाने के कारण स्वास्थ्य विभाग व पुलिस प्रशासन द्वारा देर शाम बैठक कर रणनीति बनायी तथा उच्चस्तरीय अधिकारियों को भी बताया गया। लोगों में इसको लेकर खासी चर्चा बनी हुई है।

वहीं स्वास्थ्य विभाग सितारगंज के मुख्य चिकित्साधिकारी राजेश आर्या ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग ने मामले को गंभीरता से लेते हुए ज़िला प्रशासन को अवगत करा दिया है।