November 22, 2024

Newz Studio

सरल और संक्षिप्त

नियमों में हुए बदलाव, हमारी-आपकी जेब पर पड़ेगा असर

सितंबर महीने की शुरुआत हो गई है, हमारे और आपके जीवन से जुड़े कई नियम बदल गए हैं

नई दिल्ली । सितंबर महीने की शुरुआत हो गई है, हमारे और आपके जीवन से जुड़े कई नियम बदल गए हैं, जिनका असर हमारी-आपकी जेब पर भी पड़ेगा। आइए जानते हैं कि वह कौन से नियम हैं जो 1 सितंबर से बदल गए हैं। सेबी आज से स्‍टॉक ट्रेडर्स के लिए नए नियम लागू कर रहा है। इसके तहत आज से 100 फीसदी मार्जिन के नियम पूरी तरह लागू हो रहे हैं। अब कैश और फ्यूचर्स एंड ऑप्‍शंस में पूरा मार्जिन देना होगा, अब इंट्राडे ट्रेडिंग में भी पूरा मार्जिन देना होगा।

किसी भी समय मार्जिन घटने पर पेनाल्टी भरनी होगी। 1 सितंबर से अगर आपका यूनिवर्सल एकाउंट नंबर आपके आधार कार्ड से लिंक्ड नहीं हुआ, तो आपके एंप्लॉयर आपके प्रॉविडेंट फंड अकाउंट में क्रेडिट नहीं कर सकेंगे। अगर आप पीएफ अकाउंट से आधार कार्ड को लिंक नहीं करते हैं तो एक सितंबर से आपको कई तरह की दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा। 1 सितबंर यानी पंजाब नेशनल बैंक सेविंग अकाउंट की ब्याज दरों में कटौती हो रही है।

पंजाब नेशनल बैंक के पुराने और नए ग्राहकों को सेविंग्स अकाउंट पर 2.90% ब्याज मिलेगा। पहले यह 3% था। यानी कमाई में कटौती होगी। पॉजिटिव पे सिस्टम एक स्वचालित टूल है जो चेक के जरिये धोखाधड़ी करने पर लगाम लगाएगा। इसके तहत, जो व्यक्ति चेक जारी करेगा, उन्हें इलेक्ट्रॉनिक माध्यम से चेक की तारीख, लाभार्थी का नाम, प्राप्तकर्ता और पेमेंट की रकम के बारे में दोबारा जानकारी देनी होगी। चेक जारी करने वाला व्यक्ति यह जानकरी एसएमएस, मोबाइल ऐप, इंटरनेट बैंकिंग या एटीएम जैसे इलेक्ट्रॉनिक माध्यम से दे सकता है।

इसके बाद चेक पेमेंट से पहले इन जानकारियों को क्रॉस-चेक किया जाएगा। अगर इसमें कोई गड़बड़ी पाई जाएगी चेक से भुगतान नहीं किया जाएगा और संबंधित बैंक शखा को इसकी जानकरी दी जाएगी स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने अपने ग्राहकों से कहा है कि 30 सितंबर तक आधार कार्ड को अपने पैन कार्ड से लिंक कर लें। अगर आप एसबीआई के ग्रहाक हैं और यह प्रक्रिया पूरी नहीं करते हैं तो आपको कई तरह के वित्तीय लेनदेन में दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है।