Chamoli Glacier Burst | सीएम ने किया घटनास्थल का हवाई निरीक्षण
चमोली | बड़ी खबर
- हिमखंड टूटने के बाद मुख्यमंत्री ने किया घटनास्थल का हवाई निरीक्षण।
- रेस्क्यू आपरेशन है जारी – मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत
- सीएम तीरथ सिंह रावत ने चमोली जिले के नीति वैली में सुमना घाटी का किया हवाई सर्वे।
- ग्लेशियर टूटने से सड़क निर्माण के जारी काम मे लगे मजदूर व स्थानीय लोगों पर आपदा बनकर टूटा था ग्लेशियर।
- अभी तक 384 लोगो को बचाया जा चुका है जबकि 8 शव बरामद।
- 6 घायलों की स्थिति नाजुक।
सेना, ITBP, एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, और जिला प्रशासन स्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह से जुटे हैं। राहत और बचाव कार्य अभी भी तेजी से जारी है। pic.twitter.com/25cZlwiSJJ
— Tirath Singh Rawat (मोदी का परिवार) (@TIRATHSRAWAT) April 24, 2021
पत्रकारों से बातचीत में मुख्यमंत्री ने बताया कि भारत-चीन सीमा पर ग्लेशियर टूटने की घटना को गृहमंत्री अमित शाह ने संज्ञान में लिया है व हर संभव मदद का आश्वासन दिया है। एनडीआरएफ और जिला प्रशासन अपना काम कर रहे हैं। आइटीबीपी और बीआरओ को सूचित किया गया है।
उनकी इस तत्परता व संवेदनशीलता के लिए मैं अपने प्रदेशवासियों की ओर से माननीय गृह मंत्री श्री अमित शाह जी का दिल से आभार व्यक्त करता हूं।
— Tirath Singh Rawat (मोदी का परिवार) (@TIRATHSRAWAT) April 23, 2021
[epic_block_21 header_icon=”fa-angle-double-right” first_title=”उत्तराखंड की ख़बरें” header_type=”heading_3″ header_background=”#bb1616″ header_text_color=”#ffffff” number_post=”8″ include_category=”उत्तराखंड,4094,4608,1636″]