January 22, 2025

Newz Studio

सरल और संक्षिप्त

Chamoli Glacier Burst | सीएम ने किया घटनास्थल का हवाई निरीक्षण

अभी तक 384 लोगो को बचाया जा चुका है जबकि 8 शव बरामद।

चमोली | बड़ी खबर

  • हिमखंड टूटने के बाद मुख्‍यमंत्री ने किया घटनास्थल का हवाई निरीक्षण।
  • रेस्‍क्‍यू आपरेशन है जारी – मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत
  • सीएम तीरथ सिंह रावत ने चमोली जिले के नीति वैली में सुमना घाटी का किया हवाई सर्वे।
  • ग्लेशियर टूटने से सड़क निर्माण के जारी काम मे लगे मजदूर व स्थानीय लोगों पर आपदा बनकर टूटा था ग्लेशियर।
  • अभी तक 384 लोगो को बचाया जा चुका है जबकि 8 शव बरामद।
  • 6 घायलों की स्थिति नाजुक।

पत्रकारों से बातचीत में मुख्यमंत्री ने बताया कि भारत-चीन सीमा पर ग्लेशियर टूटने की घटना को गृहमंत्री अमित शाह ने संज्ञान में लिया है व हर संभव मदद का आश्वासन दिया है। एनडीआरएफ और जिला प्रशासन अपना काम कर रहे हैं। आइटीबीपी और बीआरओ को सूचित किया गया है।

[epic_block_21 header_icon=”fa-angle-double-right” first_title=”उत्तराखंड की ख़बरें” header_type=”heading_3″ header_background=”#bb1616″ header_text_color=”#ffffff” number_post=”8″ include_category=”उत्तराखंड,4094,4608,1636″]