December 22, 2024

Newz Studio

सरल और संक्षिप्त

 चमोली आपदा | ग्लेशियर टूटा या हुआ हिमस्खलन,, पता लगाने पहुंचे डीआरडीओ वैज्ञानिक

(डीआरडीओ) की चंडीगढ़ स्थित स्नो एंड एवलांच स्टडी स्टेबलिसमेंट (एसएएसई) के वैज्ञानिकों की एक टीम चमोली पहुंची है।

नई दिल्ली । देहरादून स्थित वाडिया इंस्टीट्यूट ऑफ हिमालयन जियोलॉजी के निदेशक डॉ कलाचंद सैन ने कहा कि चमोली में ग्लेशियर टूटा, हिमस्खलन या भूस्खलन हुआ या फिर कोई अंदरूनी झील टूटी, इसकी जांच की जा रही है। वैज्ञानिकों की टीम वहां पहुंच चुकी है तथा अगले कुछ दिनों में इंस्टीट्यूट उपलब्ध तथ्यों के आधार पर अंतिम निष्कर्ष पर पहुंचेगा।

Exclusive: Before And After Satellite Photos Of Uttarakhand Disaster Site

उन्होंने कहा कि आरंभिक जानकारियों में कई तरह की अटकलें लगाई जा रही हैं। वास्तविक स्थिति का पता लगाने के लिए हमने पांच वैज्ञानिकों की एक टीम रैणी गांव भेजी है। टीम सोमवार को पहुंच चुकी है तथा उसने आंकड़े एकत्र करने शुरू कर दिए हैं। उन्होंने कहा कि वास्तव में रविवार को वहां क्या हुआ, अभी हमने कोई नतीजा नहीं निकाला है। इस घटना का एक या एक से अधिक कारण भी हो सकते हैं।

तपोवन सुरंग में फंसे 34 लोगों के रेस्क्यू में जुटे आईटीबीपी, एनडीआरएफ व अन्य एजेंसियों के जवान

उन्होंने कहा कि जाड़े के मौसम में बर्फ सख्त रहती है, इसलिए उसके टूटने की संभावना कम रहती है, जबकि गर्मी और बरसात में बर्फ ढीली रहती है इसलिए इस तरह की आशंका ज्यादा रहती है। उन्होंने कहा कि संस्थान ग्लेशियरों पर शोध कर रहा है, लेकिन अभी भी ऊंचे ग्लेशियरों तक पहुंच मुश्किल है। गर्मियों के दौरान कई ग्लेशियरों पर वैज्ञानिक जाते हैं तथा उनकी निगरानी करते हैं।

 

उल्लेखनीय है कि ग्लेशियरों पर ज्यादातर सूचनाएं उपग्रह से प्राप्त आंकड़ों से ही हासिल हो पाती हैं। जमीनी आंकड़ों की भारी कमी है। रविवार की घटना को लेकर उपग्रहों की तस्वीरों को भी खंगाला जा रहा है। इस बीच रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) की चंडीगढ़ स्थित स्नो एंड एवलांच स्टडी स्टेबलिसमेंट (एसएएसई) के वैज्ञानिकों की एक टीम भी चमोली पहुंची है। यह संस्थान एवलांच पर अध्ययन करता है तथा सेना के लिए कार्य करता है।