December 22, 2024

Newz Studio

सरल और संक्षिप्त

चाचा चौधरी नमामि गंगे कार्यक्रम के शुभंकर घोषित

बच्चों में आचरणगत बदलाव लाने के उद्देश्य से सरकार के नमामि गंगे कार्यक्रम का शुभंकर घोषित

नई दिल्ली । भारतीय कॉमिक्स पुस्तक के किरदार चाचा चौधरी को गंगा और अन्य नदियों के प्रति बच्चों में आचरणगत बदलाव लाने के उद्देश्य से सरकार के नमामि गंगे कार्यक्रम का शुभंकर घोषित किया गया है। राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन (एनएमसीजी) ने कॉमिक्स ई-कॉमिक्स और एनीमेटेड वीडियो बनाने एवं वितरित करने के लिए डायमंड टूंस के साथ हाथ मिलाया है। दरअसल इस मिशन में जनसंपर्क के तहत किशोरों और युवाओं पर बल दिया जा रहा है जो बदलाव के वाहक हैं।

एक सरकारी बयान के अनुसार इन कॉमिक्स, ई-कॉमिक्स और एनीमेटेड वीडियो की सामग्री इस उद्देश्य से तैयार की जाएगी जिससे बच्चों में गंगा एवं अन्य नदियों के प्रति व्यवहारगत बदलाव आए। एनएमसीजी के महानिदेशक राजीव रंजन मिश्रा की अध्यक्षता में हुई उसकी 37 वीं कार्यकारिणी बैठक में चाचा चौधरी को नमामि गंगे कार्यक्रम का शुभंकर घोषित किया गया तथा उत्तर प्रदेश एवं बिहार की अहम परियोजनाओं पर चर्चा हुई।