केंद्र और राज्य मिलकर बनायेंगे कुम्भ को दिव्य और भव्य: निशंक
हरिद्वार | हरिद्वार पहुंचे केंद्रीय मंत्री और स्थानीय सांसद डॉक्टर रमेश पोखरियाल निशंक ने विश्वास जताया है कि कोविड के दौर में भी इस बार केंद्र और राज्य सरकारें मिलकर हरिद्वार कुंभ को दिव्य और भव्य बनाएंगे। पूर्व मुख्यमंत्री निशंक ने आज कुंभ कार्यो का स्थलीय निरीक्षण किया।
आलाधिकारियों के साथ निशंक ने यहां आस्था पथ और हर की पौड़ी पहुंचकर निर्माण कार्यों का जायजा लिया और अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिए। आपको बता दें कि सन 2010 में हुए महाकुंभ के दौरान निशंक उत्तराखंड के मुख्यमंत्री थे। निरीक्षण के बाद पत्रकारों से बात करते हुए निशंक ने हरीश रावत पर भी जमकर हमला बोला।
निशंक ने कहा कि हरीश रावत कुंभ को लेकर राजनीति कर रहे हैं और उन्हें 2010 महाकुंभ की याद नहीं। जब वे केंद्र में मंत्री थे और बतौर मुख्यमंत्री मैं स्वयं केंद्र सरकार से लड़कर महाकुंभ के आयोजन के लिए धनराशि लाया था।
निशंक ने कहा कि कोविड के बावजूद राज्य सरकार हरिद्वार कुंभ में बेहतर कार्य कर रही है। जिसका उदाहरण हरिद्वार में चारों ओर हो रहे निर्माण को देखकर लगाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि इतिहास गवाह है कि पीएम मोदी ने उत्तराखंड को अभी तक सबसे ज्यादा धनराशि उपलब्ध कराई है।