February 4, 2025

Newz Studio

सरल और संक्षिप्त

अयोध्या नगरी धन्य भई… राममय है जग-संसार! देखें तस्वीरें…

अयोध्या में भव्य श्रीराम मंदिर निर्माण के लिए भूमिपूजन का कार्यक्रम बुद्धवार यानि पांच अगस्त को आयोजित किया जाएगा। सदी के इस महापर्व पर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस महान पल के साक्षी बनते हुए भव्य मदिर की आधारशिला रखेंगे।

अयोध्या में भव्य श्रीराम मंदिर निर्माण के लिए भूमिपूजन का कार्यक्रम बुद्धवार यानि पांच अगस्त को आयोजित किया जाएगा। सदी के इस महापर्व पर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस महान पल के साक्षी बनते हुए भव्य मदिर की आधारशिला रखेंगे।

[sp_wpcarousel id=”7675″]

श्री राम मंदिर के शिलान्यास की पूजन विधि सोमवार से ही आरम्भ हो चुकी है। 21 वैदिक आचार्यों ने सोमवार सुबह 9 बजे यजमान महेश भरतचक्रा को संकल्प दिलाते हुए पूजन किया। आज डॉ.रामानंद दास रामार्चा पूजा करा रहे हैं। प्र

धानमंत्री के भूमिपूजन के दिन अयोध्या, मथुरा, काशी, दिल्ली के आचार्य पूजन कराएंगे। वहीं, इस ऐतिहासिक क्षण के साक्षी बनने को आतुर मेहमानों के आने का सिलसिला भी शुरू हो चूका है।

आज देश भर में जगह-जगह उत्सव का सा माहौल है और अलग-अलग शहरों में मानिए दिवाली मनाई जा रही है।