February 4, 2025

Newz Studio

सरल और संक्षिप्त

राम मंदिर को लेकर उत्तराखंड की सड़को पर जश्न का माहौल

राम मंदिर के शिलान्यास के चलते देश-प्रदेश में साज-सज्जा शुरू हो गई है। लोगो में ज़बरदस्त उत्साह देखा जा रहा है मानो राम लला के साक्षात पधारने की तय्यारी के चलते सम्पूर्ण देश उत्सव की तय्यारियों में मग्न है।

 

देहरादून: राम जन्म भूमि के शिलान्यास के मौके पर पूरे देश में जश्न का माहौल है। वर्षों बाद साकार होते इस स्वप्न के ऐतिहासिक क्षणों के साक्षी बनने को लोग आतुर हैं। इस मौके पर लोग घरों से लेकर सड़कों और दुकानों को दिये से जगमगाने की तैयारी चल रही है तो उत्तराखंड की राजधानी देहरादून की सड़कों पर अभी से आतिशबाजी और ढोल नगाड़ों सहित जय श्री राम के नारों के साथ वातावरण गुंजायमान होना शुरू हो गया है।

मंदिरों में भजन कीर्तन का दौर शुरू हो गया है तो वहीं जगह-जगह लोग मिठाई बनाने में जुटे हैं।

राममंदिर के शिलान्यास के चलते देश-प्रदेश में साज-सज्जा शुरू हो गई है। लोगो में ज़बरदस्त उत्साह देखा जा रहा है मानो राम लला के साक्षात पधारने की तय्यारी के चलते सम्पूर्ण देश उत्सव की तय्यारियों में मग्न है।

उत्तराखंड में भी राम के भक्तों का उत्त्साह अभी से सड़कों पर दिखाई देने लग गया है जहां व्यापार मंडल ने पूरी राजधानी को दियों से जगमगाने की तैयारी कर ली है तो हिन्दू संगठनों ने सड़कों पर उतर कर जश्न मनाना शुरू कर दिया है।

मंगलवार को राजधानी की सड़कों पर आतिशबाजी और ढोल नगाड़ों सहित श्री राम के नारों के साथ वातावरण गुंजायमान हो गया है तो वहीं कुछ लोग इस मौके पर मिठाई बनाने में जुटे हुए दिखे।