November 22, 2024

Newz Studio

सरल और संक्षिप्त

गढ़वाल केंद्रीय विवि के दीक्षा समारोह में बोले सीडीएस बिपिन रावत, रोजगार तलाशने वाले नहीं, देने वाले बनें

गढ़वाल केंद्रीय विवि के दीक्षा समारोह में बोले सीडीएस बिपिन रावत, रोजगार तलाशने वाले नहीं, देने वाले बनें

 

श्रीनगर गढ़वाल| गढ़वाल केंद्रीय विश्वविद्यालय का नौवां दीक्षा समारोह चौरास परिसर स्थित आडिटोरियम में आयोजित किया गया। दीक्षा समारोह में 43 छात्र छात्र-छात्राओं को स्वर्ण पदक, 10 को एमफिल, 147 को पीएचडी और 3659 को स्नातकोत्तर डिग्री प्रदान की गई। इस दौरान सीडीएस बिपिन रावत ने छात्रों से कहा कि वे रोजगार की तलाश नहीं, बल्कि रोजगार देने वाले बनें।

इसके लिए स्टार्टअप के माध्यम से एंटरप्रिन्योरशिप को डेवलप करें। जैविक खेती, जड़ी बूटी साहसिक पर्यटन के क्षेत्र में युवाओं के लिए अपार संभावनाएं भी हैं। वहीं, कुलपति प्रो अन्नपूर्णा नौटियाल ने कहा कि 11 विवि स्कूलों व 49 शैक्षिक विभागों के साथ विश्वविद्यालय नई शिक्षा नीति को क्रियान्वित करने में जुटा है।

विषम भौगोलिक परिस्थितियों के मध्य एकेडमिक और शोध कार्यों के क्षेत्र में विश्वविद्यालय नित नई उपलब्धियां भी प्राप्त कर रहा है।

दीक्षा समारोह में मुख्य अतिथि केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान दिल्ली से और विवि के चांसलर योगेंद्र नारायण अमेरिका से वर्चुअल शामिल हुए। समारोह के विशिष्ट अतिथि और चीफ आफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत के दीक्षा समारोह में पहुंचने पर कुलपति प्रो. अन्नपूर्णा नौटियाल ने विवि परिवार की ओर से उनका भव्य स्वागत किया।

उत्तराखंड के प्रसिद्ध लोकगायक नरेंद्र सिंह नेगी को विवि ने डाक्टर्स आफ लेटर्स (डी.लिट) की मानद उपाधि से सम्मानित किया।

[epic_block_21 header_icon=”fa-angle-double-right” first_title=”उत्तराखंड की ख़बरें” header_type=”heading_3″ header_background=”#bb1616″ header_text_color=”#ffffff” number_post=”6″ include_category=”उत्तराखंड,4094,4608,1636″]