December 22, 2024

Newz Studio

सरल और संक्षिप्त

भगवानपुर | गाँव मे घुसे तीन गुलदार हुए सीसीटीवी में कैद

रात में तीन गुलदार एक साथ गाँव में घुसे जिनको सीसीटीवी वीडियो में साफ़ देखा जा सकता है।

 

भगवानपुर | भगवानपुर क्षेत्र के गाँव हसनपुर मदनपुर में गुलदार की दहशत कम होने का नाम नहीं ले रही है। गाँव में एक साथ तीन गुलदार दिखाई देने से गाँव में दहशत और भी ज्यादा बढ़ गई है।

हरिद्वार | कुंभ में तैयारी कई नई ट्रेनें चलाने की

दरअसल गुलदारों के गाँव में घुसने की यह घटना एक दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। सुबह जब दुकानदार ने सीसीटीवी चैक किया तो तीन गुलदारों को देखकर उसके होश उड़ गए जिसके बाद उन्होंने इसकी सूचना वन विभाग को दी गई है। वन विभाग ने गाँव में गुलदार को पकड़ने के लिए पिंजरा भी लगाया हुआ है लेकिन गुलदार पकड़ में नहीं आ रहे है।

हरिद्वार में नाला ख़ुदाई करते हुए हुआ बड़ा हादसा

बता दें कि गाँव में पिछले एक महीने से गुलदार की दहशत बनी हुई है। अब रात के समय जंगल से निकलकर तीन गुलदार एक साथ गाँव में घुसे है जिनको गाँव में घुसते हुए सीसीटीवी वीडियो में साफ़ देखा जा सकता है।

उत्तराखंड में दिवाली के बाद खुल सकते हैं डिग्री कॉलेज

हांलाकि अभी तक किसी को नुक्सान पहुंचाने की खबर नहीं आई है लेकिन तीन गुलदारों के गाँव में आने की सूचना से ग्रामीणों में दहशत और भी ज्यादा बढ़ गई है। ग्रामीणों का कहना है की तीनो गुलदारों ने गांव के जंगलो में ही डेरा डाला हुआ है वो कभी भी किसी को नुक्सान पहुंचा सकते है।

भगवानपुर: ज़हर उगलती फैक्टरियों से धुंआ लेने को मजबूर आमजन

वन विभाग ने भी ग्रामीणों से अकेले खेत में नहीं जाने की अपील की है। वन विभाग के अधिकारी मयंक गर्ग ने बताया गाँव के जंगलों में पिंजरा लगाया गया है और वन विभाग की टीम गाँव में गश्त भी कर रही है।