September 1, 2025

Newz Studio

सरल और संक्षिप्त

Sensodyne, Naaptol के खिलाफ CCPA ने जारी किया आदेश, पढ़ें खबर

सीसीपीए ने कंपनी से तुरंत यह विज्ञापन बंद करने को कहा है।
Sensodyne, Naaptol के खिलाफ CCPA ने जारी किया आदेश, पढ़ें खबर

Sensodyne, Naaptol के खिलाफ CCPA ने जारी किया आदेश, पढ़ें खबरनई दिल्ली | टीवी पर आपने पॉपुलर टूथपेस्ट ब्रांड सेंसोडाइन का विज्ञापन जरूर देखा होगा। इसमें दावा किया जाता है कि यह टूथपेस्ट सेंसिटिव दांतों के लिए सबसे अच्छा है और कुछ ही सेकेंड में अपना काम शुरू कर देता है। लेकिन केंद्रीय उपभोक्ता संरक्षण प्राधिकरण (सीसीपीए) का कहना है कि यह विज्ञापन ग्राहकों को गुमराह करने वाला है। प्राधिकरण ने कंपनी से तुरंत यह विज्ञापन बंद करने को कहा है।

सीसीपीए ने साथ ही ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म नापतौल के खिलाफ आदेश पारित किया है। उस पर भी भ्रामक विज्ञापन दिखाने को दोषी करार देते हुए 10 लाख रुपए का जुर्माना भी लगाया है। सीसीपीए ने इन कंपनियों के खिलाफ स्वत: संज्ञान लेते हुए यह कार्रवाई की है। दोनों कंपनियों की दलीलें सुनने के बाद उनके खिलाफ आदेश दिया।

सेंसोडाइन ग्लैक्सोक्लाइनस्मिथ एशिया का टूथपेस्ट ब्रांड है। अथॉरिटी ने नापतोल को ‘सेट ऑफ 2 गोल्ड ज्वेलरी’, ‘मैग्नेटिक नी सपोर्ट’ और ‘एक्यूप्रेशर योगा स्लिपर्स’ के विज्ञापनों को बंद करने का भी आदेश दिया।

सीसीपीए ने सेंसोडाइन के उन विज्ञापनों को तुरंत बंद करने को कहा है जिसमें इसे विदेशी डेंटिस्ट उसका समर्थन कर रहे हैं। सीसीपीए ने कहा कि देश में डेंटिस्ट्स के लिए बनाए गए नियमों के मुताबिक वे किसी प्रोडक्ट या दवा का प्रचार नहीं कर सकते हैं। कंपनी अपने विज्ञापनों में विदेशी डॉक्टरों को दिखाकर कानून को धता बता रही है।

सीसीपीए ने साथ ही डायरेक्टर जनरल (इनवेस्टिगेशन) से इन विज्ञापनों में किए गए दावों की जांच करने को कहा है। साथ ही कंपनी को 15 दिन के भीतर इसके सपोर्ट में दस्तावेज देने को कहा गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *