‘कोरोना को देखते हुए CBSE Exam पर हो पुनर्विचार’
नई दिल्ली । कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा है कि कोविड-19 के बढ़ते मामलों को देखते हुए चार मई से सीबीएसई की बोर्ड परीक्षाएं कराने के निर्णय पर पुनर्विचार किया जाना चाहिए।
पीड़ा पहाड़ की – न्यूज़ स्टूडियो विशेष | उत्तराखंड
गांधी ने एक ट्वीट में कहा, “ कोरोना की दूसरी विनाशकारी लहर के मद्देनजर, सीबीएसई की परीक्षा कराने पर पुनर्विचार किया जाना चाहिए। कोई भी फैसला लेने से पहले सभी पक्षकारों से सलाह-मशविरा किया जाना चाहिए।”
In the light of the devastating Corona second wave, conducting #CBSE exams must be reconsidered. All stakeholders must be consulted before making sweeping decisions.
On how many counts does GOI intend to play with the future of India’s youth?
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) April 11, 2021
उन्होंने कहा, “ भारत सरकार कितनी बार भारत के युवाओं के भविष्य के साथ खेलना चाहती है?”
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने भी शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक को पत्र लिखकर केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) की बोर्ड परीक्षाओं को रद्द करने की छात्रों की मांग पर विचार करने का आग्रह किया है।
[epic_block_21 header_icon=”fa-angle-double-right” first_title=”उत्तराखंड की ख़बरें” header_type=”heading_3″ header_background=”#bb1616″ header_text_color=”#ffffff” number_post=”8″ include_category=”उत्तराखंड,4094,4608,1636″]