October 16, 2025

Newz Studio

सरल और संक्षिप्त

शशि थरूर और कुछ पत्रकारों के खिलाफ केस दर्ज

इंटरनेट मीडिया पर किसान आंदोलन को लेकर भड़काऊ पोस्ट डालने को लेकर पूर्व केंद्रीय मंत्री शशि थरूर पर केस दर्ज

मामला ‎‎किसान आंदोलन के दौरान भडकाऊ पोस्ट डालने का

भोपाल। इंटरनेट मीडिया पर किसान आंदोलन की लगातार भड़काऊ पोस्ट डालने को लेकर पूर्व केंद्रीय मंत्री शशि थरूर और कुछ पत्रकारों के ‎खिलाफ प्रदेश में प्रकरण दर्ज करवाए गए हैं। यह प्रकरण प्रदेश के दो थानों में दर्ज किए गए हैं। इस बारे में शिकायत मिलने पर राजधानी के मिसरोद थाने में आधा दर्जन लोगों के खिलाफ धारा 153 (ए), 505 के तहत केस दर्ज कर लिया गया। बैतूल के मुलताई थाने में भी शशि थरूर समेत 8 लोगों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया गया है। मिसरोद थाना पुलिस के मुताबिक किसान संजय रघुवंशी ने शिकायत दर्ज कराई थी। उसमें बताया गया कि दिल्ली में चल रहे किसान आंदोलन के दौरान इंटरनेट मीडिया पर विभिन्न न्यूज चैनलों में पत्रकारों ने भड़काऊ टिप्पणी की थी। इसके अलावा पूर्व केंद्रीय मंत्री ने भी भड़काऊ बयान दिए थे। इस तरह का कृत्य देश का सद्भाव बिगाड़ने वाला है। इससे दो समुदायों के बीच मतभेद पैदा होने की आशंका बढ़ी है। अत: इस तरह के लोगों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाए।

गाजीपुर बॉर्डर पर फिर जुट रहे किसान

जांच के बाद पुलिस ने गुरुवार रात पूर्व केंद्रीय मंत्री शशि थरूर, पत्रकार राजदीप सरदेसाई, मृणाल पांडे, जफर आगा, परेशनाथ, अनंत नाथ, के जोस आदि के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। मिसरोद थाने में दर्ज की गई एफआइआर में लिखा है कि किसानों के ट्रैक्टर रैली के दौरान हुई हिंसा में ट्रैक्टर पलटने से किसान की मौत हुई थी। इसमें कुछ वरिष्ठ पत्रकारों ने पुलिस की गोली से किसान की मौत होने की खबर चलाकर भड़ाकाने का काम किया। जबकि बाद में दिल्ली पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज जारी कर मामले की सच्चाई सामने ला दी।

संसद का बजट सत्र रहेगा हंगामेदार

उधर, बैतूल के मुलताई थाने में भी इसी मामले में पूर्व केंद्रीय मंत्री शशि समेत सहित 8 लोगों के खिलाफ गुरुवार रात मामला दर्ज किया है। मुलताई टीआइ सुरेश सोलंकी ने बताया कि मुलताई के आंबेडकर वार्ड निवासी बालमुकुंद पिता मुन्नालाल डोंगरे ने किसान आंदोलन के दौरान गलत, भ्रामक जानकारी सोशल मीडिया पर देकर हिंसा भड़काने का आरोप लगाते हुए शिकायती आवेदन दिया था। इसी आधार पर शशि थरूर, राजदीप सरदेसाई, मृणाल पांडे, जफर आगा, परेश नाथ, अनंत नाथ, विनोद के जोश एवं अन्य सभी निवासी दिल्ली के खिलाफ अलग-अलग धाराओं में प्रकरण दर्ज किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *