Home पौड़ी गढ़वाल  गोल्डन ऑवर के अंदर बचाई सतपुली पुलिस ने चालक की जान

 गोल्डन ऑवर के अंदर बचाई सतपुली पुलिस ने चालक की जान

by

पौड़ी | कोटद्वार से पौड़ी की और आ रहा पिकअप वैन सतपुली के नजदीक अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरा। जिसमें सवार चालक को पुलिस की तत्परता के कारण बचा लिया गया। आज सुबह 7:30 बजे के करीब थाना सतपुली को सूचना प्राप्त हुई कि कोटद्वार से पौड़ी की ओर आ रहा पिकअप वाहन दुर्घटनाग्रस्त होकर 250 मीटर गहरी खाई में जा समाया है। जिसने तत्काल सतपुली पुलिस द्वारा मौके में पहुंचकर रेस्क्यू ऑपरेशन चला गया। जिसके बाद घायल चालक रोहित घिल्डियाल किशनपुरी कोटद्वार निवासी को 108 की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सतपुली में भर्ती कराया गया। जहां पर चालक की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। थानाध्यक्ष सतपुली संतोष पेंथवाल ने बताया कि उनको 7:30 सुबह सूचना मिली की एक पिकअप वाहन अनियंत्रित होकर खाई में समा गया है। जिस पर तत्परता से पुलिस द्वारा रेस्क्यू ऑपरेशन किया गया ओर घटना में घायल चालक को बचाया जा सकता है। थानाध्यक्ष ने बताया कि घटना के बाद का एक घंटा गोल्डन ऑवर होता है जिसमें अगर रेस्क्यू कर दिया जाए तो घटना में पीड़ित को बचाए जा सकता है। उन्होंने बताया कि उनकी टीम द्वारा गोल्ड ऑवर के अंतर्गत रेस्क्यू किया गया और चालक को खाई से बाहर निकाला दिया गया। जिसके बाद घायल चालक को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सतपुली भर्ती कराया गया है। जहां पर घायल की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है

You may also like

Leave a Comment