November 21, 2024

Newz Studio

सरल और संक्षिप्त

दहेज़ की भेंट चढ़ी युवती को इन्साफ दिलाने को उतरे पौड़ी जन सड़कों पर

पौड़ी की एक विवाहित युवती ज्योति की दहेज उत्पीड़न के चलते हत्या करने वाले आरोपियों को सजा देने की मांग को लेकर आज परिजनों और पौड़ीवासियों ने कैंडल मार्च की।

 

पौड़ी: पौड़ी की एक विवाहित युवती ज्योति की दहेज उत्पीड़न के चलते हत्या करने वाले आरोपियों को सजा देने की मांग को लेकर आज परिजनों और पौड़ीवासियों ने कैंडल मार्च की। ज्योति को न्याय दिलाने की मांग के साथ इन सभी ने पौड़ी के एजेंसी चौक से लेकर मुख्य बाजार होते हुए कंडोलिया मंदिर तक कैंडल मार्च किया।

ज्योति के परिवार से सरिता देवी ने बताया कि आज हमारे प्रदेश में महिलाएं सुरक्षित नहीं हैं। उन्होंने इस बात को लेकर दुःख व आक्रोश जताया कि आज भी विवाहित महिलाओं को दहेज के लिए प्रताड़ित किया जा रहा है और उनकी हत्या तक की जा रही है लेकिन हत्यारों को सजा देने में कानून कामयाब नहीं हो पा रहा है।

उन्होंने कहा कि 17 अगस्त को उनकी बेटी की हत्या कर दी गई थी और देर रात उन्हें इस बात की सूचना दी गई। जब तक वह लोग पौड़ी से देहरादून पहुंचे, उसे अस्पताल ले जा चुके थे। ज्योति के परिजनों का कहना है कि उसके शरीर पर चोट के निशान थे और इस हत्या को आत्महत्या करार देने की कोशिश की जा रही है।

परिजनों की मांग है कि उनकी बेटी को न्याय दिलाया जाए और उसकी हत्या के दोषियों को जल्द से जल्द सज़ा दी जाए। वहीं युवती के भाई सम्पूर्ण सिंह ने कहा है कि ससुराल पक्ष की ओर से उन्हें धमकाया जा रहा है कि उनके राजनीतिक संबंध है और कानून भी उनका कुछ बिगाड़ नहीं सकता। उन्होंने मांग की है कि उनकी बहन के हत्यारों की गिरफ्तारी हो और उन्हें कड़ी से कड़ी सजा दी जाए।