Newz Studio

सरल और संक्षिप्त

विश्व स्तरीय कैंसर हॉस्पिटल खुलवाने की मुहिम में जुटे अनिल बलूनी

टाटा ट्रस्ट के चेयरमैन रतन टाटा ने अनिल बलूनी के प्रयास के लिए की पत्र लिखकर सहयोग देने की बात।

 

देहरादून | उत्तराखंड में विश्व स्तरीय कैंसर हॉस्पिटल के लिए जुटे राज्यसभा सांसद और बीजेपी के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी अनिल बलूनी के प्रयासों को उस समय बल मिला जब टाटा ट्रस्ट के चेयरमैन रतन टाटा ने उन्हें पत्र लिखकर सहयोग देने की बात की।

आपको बता दे की अनिल बलूनी कैंसर जैसी बीमारी से उभरे हैं। ऐसे में उन्होंने उत्तराखंड में कैंसर हॉस्पिटल की मुहिम को आगे बढ़ाने का संकल्प लिया था जिसके बाद उन्होंने टाटा ट्रस्ट के चेयर मैन को उत्तराखंड में केंसर हॉस्पिटल खोलने में सहयोग करने की बात की थी।

उनका कहना है कि उत्तराखंड में गरीब लोग कैंसर का जो इलाज नहीं करा पाते हैं। उनके लिए वह उत्तराखंड में कैंसर का हॉस्पिटल की सौगात देना चाहते हैं। ऐसे में टाटा ट्रस्ट के चेयरमैन रतन टाटा का पत्र आने के बाद उत्तराखंड में विश्व स्तरीय कैंसर हॉस्पिटल की सौगात मिलने की उम्मीद जग चुकी है।

[epic_block_21 header_icon=”fa-angle-double-right” first_title=”देश” header_type=”heading_1″ header_background=”#bb1919″ include_category=”2044″ boxed=”true” boxed_shadow=”true” accent_color=”#bb1919″]