Newz Studio

सरल और संक्षिप्त

केनरा बैंक ने सस्ता किया 0.10 प्रतिशत लोन, एमसीएलआर में की कटौती

1 min read
सरकारी क्षेत्र के प्रतिष्ठित अग्रणी बैंक केनरा बैंक ने अपने कर्ज को सस्ता कर दिया है।

नई दिल्ली। सरकारी क्षेत्र के प्रतिष्ठित अग्रणी बैंक केनरा बैंक ने अपने कर्ज को सस्ता कर दिया है। बैंक ने मार्जिनल कॉस्ट ऑफ फंड बेस्ड लेंडिंग रेट्स (एमसीएलआर) में कटौती की है, जो 0.10 फीसदी की है। केनरा बैंक की नई कर्ज दरें 7 फरवरी 2021 से प्रभावी हुई हैं। बैंक की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि कटौती ओवरनाइट और एक माह वाली एमसीएलआर के लिए की गई है। कटौती के बाद अब केनरा बैंक में ओवरनाइट और एक माह वाली एमसीएलआर 6.70 फीसदी रह गई है, जो पहले 6.80 फीसदी थी। किसी और अवधि के कर्ज के लिए एमसीएलआर में कोई बदलाव नहीं हुआ है। इसके अलावा केनरा बैंक ने 2 करोड़ रुपये से कम के फिक्स्ड डिपॉजिट (एफडी) पर ब्याज दरों में भी बदलाव किया है। इसके तहत बैंक ने एक साल मैच्योरिटी वाली एफडी पर ब्याज 0.5 फीसदी घटाया है। 2 साल से लेकर 10 साल अवधि वाली एफडी पर केनरा बैंक ने ब्याज दर को बढ़ाया है। बदलाव के बाद केनरा बैंक में नए एफडी रेट्स 8 फरवरी से प्रभावी हुए हैं, जो कि आम लोगों के लिए इस तरह हैं-
– 7-45 दिन: 2.95 फीसदी सालाना
– 46-90 दिन: 3.9 फीसदी सालाना
– 91-179 दिन: 4 फीसदी सालाना
– 180 दिन से लेकर 1 साल से कम अवधि के लिए: 4.45 फीसदी सालाना
– 1 साल: 5.20 फीसदी सालाना
– 1 साल से ज्यादा लेकिन 2 साल से कम: 5.20 फीसदी सालाना
– 2 साल से लेकर 3 साल: 5.40 फीसदी सालाना
– 3 साल से लेकर 10 साल: 5.50 फीसदी सालाना

60 फीसदी माता-पिता चाहते हैं दो माह में शुरू किए जाएं बच्चों के स्कूल