December 22, 2024

Newz Studio

सरल और संक्षिप्त

अब घर बैठे-बैठे स्वरोजगार की योजनाओं की जानकारी देगा ‘स्वरोजगार कॉल सेंटर’

इस कॉल सेंटर से हर विभाग की स्वरोजगार योजनाओं और विभागीय योजनाओं की जानकारी हर किसी को मिल पाएगी।

 

पौड़ी | पौड़ी में स्वरोजगार योजनाओं की जानकारी अब युवाओं को तत्काल आसानी से एक कॉल पर मिल पाएगी जिससे स्वरोजगार को स्थापित करने में युवाओं व अन्य लोगो को मदद मिल पाएगी। इस समाधान के लिए पौड़ी के विकास भवन सभागार में स्वरोजगार व विभागीय योजनाओं के लिए एक कॉल सेंटर का उद्घाटन किया गया है।

पौड़ी | जल्द होगा गढ़वाल प्रेस क्लब का अपना भवन

इस कॉल सेंटर से अब घर बैठे-बैठे स्वरोजगार की योजनाओं की जानकारी 01368-223084 को डायल कर हर कोई शख्स आसानी से ले सकेगा। जिला प्रशासन द्वारा खोले गए इस कॉल सेंटर का उद्घाटन मुख्य विकास अधिकारी पौड़ी आशीष भटगाई ने किया और इस कॉल सेंटर केंद्र की व्यवथाओं का जायजा लिया।

पौड़ी | दुष्कर्म के विफल प्रयास के बाद जान से मारने की कोशिश

मुख्य विकास अधिकारी ने बताया की लॉक डाउन में कई उत्तराखण्ड प्रवासी जिले में लौटे हैं जो कि स्वरोजगार की योजनाओं को जानने के लिए विभागीय दफ्तरों के चक्कर भी अब तक काटा करते थे लेकिन अब तमाम विभागों की योजनाओं की जानकारी एक कॉल से हासिल की जा सकेगी।

देहरादून पुलिस ने किया जीवा गैंग के शार्प शूटर को दो साथियों सहित गिरफ्तार

हर विभाग को इस कॉल सेंटर से लिंक किया गया है जिससे हर विभाग की स्वरोजगार योजनाओं और विभागीय योजनाओं की जानकारी एक ही केंद्र से हर किसी को मिल पाएगी। जानकारी हासिल करने वाले को 01368-223084 डायल कर ये बताना होगा कि वह किस योजना की जानकारी लेना चाहता है। वहीं इस कॉल सेंटर की मोनिटरिंग भी लगातार की जाएगी।

कोरोना मरीजों की संख्या में आई गिरावट, अधिकांश आईसीयू बेड हुए खाली