कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल को शासकीय प्रवक्ता नियुक्त किया गया
देहरादून | उत्तराखंड सरकार ने आज बड़ा फैसला लेते हुए शासकीय प्रवक्ता की नियुक्ति कर दी है जिसमें शासकीय प्रवक्ता के पद पर कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल को नियुक्त किया गया है।
महाकुम्भ ’21 | दिल्ली से जा रहे हैं कुंभ, तो जाने लें ये नयी गाइडलाइन
इससे पहले इस जिम्मेदारी को त्रिवेंद्र रावत सरकार में शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक निभा रहे थे मुख्यमंत्री का चेहरा बदलने के बाद नई तीरथ रावत कैबिनेट में शाशकीय प्रवक्ता को लेकर कयास लगाए जा रहे थे।
मसूरी में बूंद-बूंद पेयजल के लिये तरस रहे लोग
उस पर विराम लगाते हुए आज वरिष्ठ कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल को शाशकीय प्रवक्ता नियुक्त किया गया है अब सरकार के तमाम फैसलों की जानकारी मीडिया को साझा करने के लिए सुबोध उनियाल को जिम्मेदारी दी गई है।
[epic_block_21 header_icon=”fa-angle-double-right” first_title=”उत्तराखंड की अन्य ख़बरें” header_type=”heading_3″ header_background=”#bb1616″ header_text_color=”#ffffff” number_post=”8″ include_category=”उत्तराखंड,4094,4608,1636″]