केबिनेट मंत्री इमरान हुसैन का पिरान कलियर विधानसभा दौरा
रुड़की| दिल्ली के कैबिनेट मंत्री इमरान हुसैन आज पिरान कलियर विधानसभा के दौरे पर रहे जहाँ उन्होंने दरगाह साबिर साहब की ज़ियारत की जिसके बाद गाँव मरगूब पुर में एक जनसभा को संबोधित किया और लगभग 200 लोगों को आम आदमी पार्टी की सदस्यता दिलाई गई।
इस दौरान उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में इस बार आम आदमी पार्टी अपनी सरकार बनाने जा रही है जिससे मुफ्त बिजली , तीर्थ यात्रा , और बेरोजगारी का ऐलान पहले ही किया जा चुका है। उन्होंने कहा की हमारी सरकार जुमले बाज़ नही है। सरकार जो वादा करती है वह निभाती भी है, जिसका उदाहरण दिल्ली सरकार द्वारा किये गए कार्य है।
उन्होंने भाजपा और कांग्रेस को दो बहनें बताते हुए कहा कि, दोनों ही पार्टियां लोगों को सुनहरे सपने दिखा कर ठगती रही है। लेकिन अब जनता सब कुछ समझ चुकी है। और इस बार दोनो पार्टियों को नकारते हुए जनता आम आदमी पार्टी की सरकार बनाने का निर्णय ले चुकी है।
[epic_block_21 header_icon=”fa-angle-double-right” first_title=”उत्तराखंड की ख़बरें” header_type=”heading_3″ header_background=”#bb1616″ header_text_color=”#ffffff” number_post=”6″ include_category=”उत्तराखंड,4094,4608,1636″]