Newz Studio

सरल और संक्षिप्त

कैबिनेट की बैठक में लगी आठ प्रस्तावों पर मुहर

1 min read
राज्य में आज कैबिनेट की एक एहम बैठक हुई जिसमें आठ महत्वपूर्ण प्रस्तावों पर मोहर लगाई गयी। मीटिंग समाप्त होने पर शासकीय प्रवक्ता मदन कौशिक ने ब्रीफिंग दी।

फाइल फोटो

देहरादून: राज्य में आज कैबिनेट की एक एहम बैठक हुई जिसमें आठ महत्वपूर्ण प्रस्तावों पर मोहर लगाई गयी।

  • शासकीय प्रवक्ता मदन कौशिक ने की ब्रीफिंग
  • उत्तराखण्ड अधिनस्थ सेवा चयन आयोग की आनलाईन परीक्षा के लिए फाईनेंशियल बिड खोलने पर सहमति
  • अधीनस्थ सेवा आयोग में ऑन लाइन परीक्षा में फर्म चयन का अधिकार मुख्यमंत्री को दिया गया
  • राज्य के तीन मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य ओर स्टाफ की नियुक्ति के लिए बनी सहमति
  • केंद्र द्वारा स्वीकृत रुद्रपुर, हरिद्वार, पिथौरागढ़ मेडिकल कॉलेज में पांच-पांच पदों पर भर्ती की स्वीकृति
  • त्यूणी-पलाशु जल विद्युत परियोजना और आराकोट-त्यूणी जल विधुत परियोजना का निर्माण UJVNL करेगा
  • 800 करोड़ रुपये से अधिक का दोनों परियोजनाओं पर होगा खर्च
  • चिकित्सा एवं परिवार कल्याण विभाग की ओर से 2018 में निकाली गई थी भर्ती
  • रिटायर्ड डॉक्टरों की भर्ती के लिए निकाली थी भर्ती, जिसमें केवल 3 पदों पर आये आवेदन
  • रिटायर्ड डॉक्टरों के ज्वाइन न करने पर कैबिनेट ने 100 पदों को वापस भर्ती की दी अनुमति
  • 2016 में पूर्व 2725 में से 150 डेन्टिस्ट पदों में केवल 80 डाक्टर मिलने पर ,
  • शेष पदों के 2 हजार 725 पदों के अन्तर्गत रखा जाएगा।
  • होम्योपैथिक(आर्सेनियम एलबम 30) इम्यूनिटी पावर बढाने के लिए खरीदी जाएगी दवा
  • कोरोना वॉरियर्स को दी जाएगी दवा
  • 2 करोड़ 48 लाख रुपए बजट दवाई खरीद के लिए कैबिनेट ने दी मंजूरी
  • खरीफ फसल बीज खरीद के लिए किसानों को अब 25 प्रतिशत अतिरिक्त सब्सिड़ी मिलेगी
  • राज्य में टेली-मेडिसिन और दून हास्पिटल में ई-हॉस्पिटल खोलने की मंजूरी
  • 30 अप्रैल से श्रीनगर मेडिकल कालेज में कोविड जांच की मंजूरी
  • रजिस्ट्री ऑफिस से सम्बंधित शुल्क भुकतान में ई-पेमेंट ,मोबाइल इत्यादि से भुकतान करने की सुविधा दी गई