हरिद्वार: सरकार की नीतियों से नाराज़ व्यापारी
हरिद्वार: हरिद्वार के व्यापारी राज्य सरकार की नीतियों से खासे नाराज हैं। हरिद्वार शहर में चारों ओर खोदी गई सड़कें और कावड़ यात्रा पर पूरी तरह रोक लगा देने से व्यापारियों में आक्रोश है और व्यापारी सरकार से आर्थिक मदद देने की मांग कर रहे हैं।
हरिद्वार के प्रेस क्लब में शहर व्यापार मंडल की नई कार्यकारिणी घोषित की गई। इसके साथ ही व्यापारी नेताओं ने सरकार के निर्णयों की खूब आलोचना की। उन्होंने कहा कि सरकार ने लॉकडाउन के बाद सभी वर्गों की सहायता की है इसी तरह सरकार को व्यापारियों के हितों को भी ध्यान में रखना चाहिए।
लॉकडाउन और शहर में डाली जा रही भूमिगत लाइनों के लिए हुई खुदाई से हरिद्वार का व्यापार पूरी तरह चौपट पड़ा है। आलम यह है कि थोड़ी देर की बारिश में पूरा शहर जलमग्न हो जाता है। सरकार को जल्द से जल्द ठोस कदम उठाने चाहिए।