February 22, 2025

Newz Studio

सरल और संक्षिप्त

प्रशासन की अनदेखी से नाराज़ बस यूनियन

पहले से ही कोरोना महामारी से परेशान परिवहन क्षेत्र से जुड़े लोग शासन की अनदेखी से और परेशान हो रहे हैं।

 

देहरादून | पहले से ही कोरोना महामारी से परेशान परिवहन क्षेत्र से जुड़े लोग शासन की अनदेखी से और परेशान हो रहे हैं।

News At 9 | Night Bulletin – October 07, 2020

दरअसल त्रिवेंद्र कैबिनेट की ओर से कॉमर्शियल वाहनों की टैक्स माफी का समय तीन महीने बढ़ाया गया था जिसका लिखित में आदेश शासन द्वारा जारी नहीं किया गया। ऐसे में वाहन स्वामियों को टैक्स माफी का लाभ नहीं मिल पा रहा है।

उत्तराखंड कोरोना अपडेट | प्रदेश में आज 630 लोगों में कोरोना पुष्टि

वहीं महानगर सिटी बस यूनियन के अध्यक्ष विजय वर्धन डंडरियाल ने बताया कि आरटीओ की ओर से लिखित आदेश ना आने की बात कहकर वाहन स्वामियों से जुलाई, अगस्त, सितंबर, अक्टूबर तक का चार माह का पैनल्टी समेत टैक्स मांगा जा रहा है जिससे सरकार की कॉमर्शियल वाहनों की टैक्स माफी का लाभ नहीं मिल रहा है।

पवित्र हर की पौड़ी पर बहती गंगा या एस्केप चैनल? तीर्थ पुरोहितों का टूटता सब्र का बाँध