हरिद्वार: शुरू हुआ बसों का संचालन, एक सीट पर एक ही व्यक्ति
हरिद्वार: लॉकडाउन के कारण लगभग 3 महीने से बंद पड़ी उत्तराखंड परिवहन की बसें गुरुवार से फिर से चलने लगी। हरिद्वार के रोडवेज बस स्टैंड पर पहले दिन काफी सन्नाटा नजर आया। हालांकि सरकार ने क्षमता से 50 फ़ीसदी यात्रियों को ही बसों में यात्रा करने के आदेश जारी कर रखे हैं लेकिन कई बसों में आधे से भी कम सवारियां ही बैठकर यात्रा करती नजर आई।
हरिद्वार बस स्टैंड के सहायक महाप्रबंधक प्रतीक जैन ने बताया कि यात्रियों और कर्मचारियों की सुरक्षा के लिए व्यापक इंतजाम किए गए हैं। थर्मल स्क्रीनिंग के बाद मास्क पहने हुए व्यक्ति को ही बस स्टैंड परिसर में एंट्री दी जा रही है। उसके अलावा बसों में एक सीट पर एक ही व्यक्ति को बैठाया जा रहा है।
पहले दिन हरिद्वार बस स्टैंड से देहरादून, ऋषिकेश, रुड़की, मंगलौर, भगवानपुर के लिए बसें चलाई गई।