September 4, 2025

Newz Studio

सरल और संक्षिप्त

बर्थडे पार्टी के दौरान बिल्डिंग गिरी, 2 की मौत 15 घायल

आगरा में ताजगंज के गांव धांधूपुरा स्थित आरपी नगर में सोमवार रात बर्थ-डे पार्टी के दौरान हुआ बड़ा हादसा

आगरा । आगरा में ताजगंज के गांव धांधूपुरा स्थित आरपी नगर में सोमवार रात बर्थ-डे पार्टी के दौरान बड़ा हादसा हो गया। जश्न के दौरान बिल्डिंग भरभराकर ढह गई भीषण हादसे में दो युवकों की मौत हो गई हैं, अंधेरे और अफरातफरी के बीच मलबे से निकाले गए 15 घायलों को उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया।

डीएम-एसएसपी सहित कई थानों का फोर्स मौके पर पहुंच गया। मौके पर देर रात तक बचाव और राहत कार्य जारी था। पुलिस के अनुसार, दिल दहला देने वाला हादसा रात करीब साढ़े नौ बजे मकान की दूसरी मंजिल पर आयोजित बर्थडे पार्टी के दौरान हुआ। धांधूपुरा निवासी अनिकेत ने अपने बर्थडे पर 40-50 दोस्तों को बुलाया था। मकान की छत पर पार्टी में फिल्मी गानों पर सभी थिरक रहे थे तभी अचानक जोरदार धमाका हुआ।

पार्टी में मशगूल युवक धड़ाम से भूतल पर आ गिरे, उनके ऊपर बल्ली आदि तमाम सामान धड़ाधड़ गिरने लगा। धड़ाम-धड़ाम की तेज आवाजों से आस-पास रहने वाले लोग घरों से निकल आए। मलबे के गुबार के बीच से चीखने चिल्लाने की आवाजें सुनकर उस ओर दौड़ पड़े। इसी दौरान पुलिस को सूचना दी गई वंही जिन युवकों को कम चोट थी, वे खुद बाहर निकलकर आ गए।

कुछ ही देर में पुलिस भी मौके पर पहुंच गई करीब एक दर्जन युवकों के अंदर मलबे के नीचे दबे होने की जानकारी से पुलिस प्रशासन के होश उड़ गए। डीएम और एसएसपी भी मौके पर पहुंच पहुंचे फायर ब्रिगेड और एंबुलेंस भी बुला ली गईं रेस्क्यू टीम ने एक-एक करके घायलों को बाहर निकाला। करीब एक दर्जन घायलों को शहर के चार प्रमुख हॉस्पिटलों में उपचार को भेजा गया।

तब तक गंभीर घायल दो युवकों ने दम तोड़ दिया तो वंही एक की पहचान गांव नगला टीन निवासी अरुण के रूप में हुई। जबकि दूस युवक धांधूपुरा का मंजीत सिंह बताया जा रहा हैं, मध्य रात्रि पश्चात प्रशासन ने हादसे में दो लोगों की मौत और 15 घायलों की पुष्टि की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *