कल हुआ पुल का शुभारंभ, आज लटकी मुकदमे की तलवार
पौड़ी | पौड़ी से सटे हुए पाबौ ब्लॉक में लंबे इंतजार के बाद मूसगली पुल का शुभारंभ पूर्व विधायक गणेश गोदियाल, कांग्रेस नेता मनीष खंडूरी ब्लॉक प्रमुख रजनी रावत सहित तमाम कांग्रेसी नेताओं की मौजूदगी में हुआ।
पश्चिमी नयार पर बना मोटर पुल सुर्खियों में, शुभारम्भ को लेकर खड़ा विवाद
बिडोली-श्रीनगर को एक साथ जोड़ते इस पुल का शुभारंभ बड़ी ही धूमधाम के साथ पूर्व विधायक गणेश गोदियाल और मनीष खंडूरी की उपस्थिति में ब्लॉक प्रमुख रजनी रावत द्वारा नारियल फोड़ कर किया गया। मगर अब प्रशासन की नजर उन सभी कांग्रेसी कार्यकर्ताओं पर है जो की पुल शुभारंभ के समय वहां मौजूद थे।
12 सालों से भीख मांगती डबल एमए हंसी से मिलने पहुंची रेखा आर्य
सूत्रों की मानें तो पुल शुभारंभ के कार्यक्रम में कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा कार्यक्रम के आयोजन की कोई भी अनुमति जिला प्रशासन से नहीं ली गई थी। इसके बावजूद भी इस कार्यक्रम में सैकड़ों की संख्या में लोग उपस्थित थे जिसको जिला प्रशासन ने कोविड-19 के दिशा निर्देशों में भारी चूक करार दिया है।
दीवाली के बाद भी रहेगी पौड़ी में रौनक – मेगा एडवेंचर स्पोर्ट्स फेस्टिवल नज़दीक
अब इन सभी लोगों पर आपदा एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज करने की तैयारी की जा रही है जो व्यक्ति इस कार्यक्रम में मौजूद थे जिला प्रशासन द्वारा सभी व्यक्तियों की सूची तैयार की जा रही है ताकि सभी को सूचित किया जा सके कि इन्होंने एक्ट के तहत नियमों का उल्लंघन किया गया है।