December 23, 2024

Newz Studio

सरल और संक्षिप्त

लक्सर में ईंट से भरा ट्रैक्टर पुल से नीचे गिरा, दो की मौत, दो गंभीर घायल

लक्सर में ईंट से भरा ट्रैक्टर पुल से नीचे गिरा, दो की मौत, दो गंभीर घायल

लक्सर, हरिद्वार| लक्सर क्षेत्र के रुड़की रॉड पर एक ट्रक ने ओवरटेक करते हुए ईट से भरे ट्रैक्टर को साइड मार दी। जिससे ट्रैक्टर सोलानी पुल से नीचे जा गिरा। जिसमें दो की व्यक्तियों मौके पर ही मौत हो गई। जबकि दो गंभीर रूप से घायल हो गए।

घायलों को हायर सेंटर भेज दिया गया है। लक्सर कोतवाल यशपाल सिंह बिष्ट ने बताया कि ट्रक व ट्रेक्टर दोनों ही रुड़की से लक्सर की ओर आ रहे थे।

जैसे ही सोलानी पुल पर ट्रक ने ट्रैक्टर को ओवरटेक किया तो ट्रक द्वारा ट्रैक्टर को साइड मार दी गई। जिससे ट्रैक्टर सोनाली पुल से नीचे जा गिरा ट्रैक्टर पर सवार 4 लोगों में से दो की मौत मौके पर हो गई। जबकि दो को इलाज के लिए हायर सेंटर भेज दिया गया। सभी लोगों की पहचान कर ली गई है। सभी लोग रुड़की के नगला इमरती गांव के रहने वाले हैं। ट्रक व ट्रक चालक दोनों को पकड़ लिया गया है।तहरीर आने पर ट्रक चालक के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।