February 5, 2025

Newz Studio

सरल और संक्षिप्त

BREAKING: मसूरी में नए साल पर नो एंट्री

मसूरी में नए साल पर नो एंट्री, बिना होटल बुकिंग के मसूरी जाने वाले पर्यटकों को मसूरी चेकिंग पॉइंट्स से बैरंग वापस लौटना पड़ सकता है।

 

देहरादून| नए साल पर बिना होटल बुकिंग के मसूरी जाने वाले पर्यटकों को मसूरी चेकिंग पॉइंट्स से बैरंग वापस लौटना पड़ सकता है। न्यू ईयर सेलिब्मरेशन मसूरी में करने के लिए पर्यटकों को होटल बुकिंग दिखानी होगी इसके बाद ही मसूरी में एंट्री मिलेगी। ओमिक्रोन के ख़तरे को देखते हुए मसूरी में भीड़ ने लगे इसके लिए राजधानी पुलिस सख़्ती के साथ बैरियर्स पर चेकिंग करेगी।।

देहरादून पुलिस ने मसूरी में जाने वाले टूरिस्ट की चेकिंग के लिए सभी इंतज़ामों को दुरुस्त कर लिया है वाहनों की चेकिंग के लिए चेकिंग पॉइंट्स बनाये जायेंगे साथ ही मसूरी में जाम न लगे इसके लिए भी ख़ास प्लान तैयार किया जाएगा।

बताते चले कि हर साल न्यू ईयर पर हजारों की संख्या में पर्यटक मसूरी की वादियों का लुत्फ़ लेने जाते है। देहरादून एसएसपी जनमेजय खण्डूरी का कहना है कि केवल होटल में बुकिंग करने वाले पर्यटको को ही जाने की अनुमति दी जाएगी।

बाइट-/डीआईजी..एसएसपी देहरादून