November 23, 2024

Newz Studio

सरल और संक्षिप्त

ब्रेकिंग न्यूज। हाईकोर्ट ने चार धाम यात्रा पर लगाई रोक। अगली सुनवाई 7 जुलाई तय।

चार धाम यात्रा मामले में सुनवाई करते हुए उत्तराखंड उच्च न्यायालय ने कैबिनेट द्वारा एक जुलाई से सीमित संख्या में चार धाम यात्रा शुरू करने के फैसले पर रोक लगाई है ओर अगली सुनवाई सात जुलाई को होगी।

नैनीताल| चार धाम यात्रा मामले में सुनवाई करते हुए उत्तराखंड उच्च न्यायालय ने कैबिनेट द्वारा एक जुलाई से सीमित संख्या में चार धाम यात्रा शुरू करने के फैसले पर रोक लगाई है ओर अगली सुनवाई सात जुलाई को होगी।

यहाँ बता दें 25 जून की कैबिनेट में तीरथ सरकार ने तीन जिलों के लिए सीमित चारधाम यात्रा शुरू करने फैसला लिया था। लेकिन आज हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस की बेंच ने कोरोना संक्रमण के खतरे और लचर स्वास्थ्य तैयारियों के मद्देनज़र सरकार के फैसले पर रोक लगा दी है। न्यायालय ने चार धाम की लाइव स्ट्रीमिंग करने के दिए निर्देश। हाई कोर्ट ने सरकार को दोबारा से सपथपत्र 7 जुलाई तक दाखिल करने को कहा है।