December 22, 2024

Newz Studio

सरल और संक्षिप्त

ब्रेकिंग: कैबिनेट की अहम् बैठक; महँगी हुई शराब

राजधानी में आज एक अहम् कैबिनेट कि बैठक संपन्न हुई जिसके बाद मीडिया को आज लिए अहम् फैसलों पर सरकारी प्रवक्ता मदन कौशिक ने ब्रीफिंग दी।

फाइल फोटो

फाइल फोटो

देहरादून: राजधानी में आज एक अहम् कैबिनेट कि बैठक संपन्न हुई जिसके बाद मीडिया को आज लिए अहम् फैसलों पर सरकारी प्रवक्ता मदन कौशिक ने ब्रीफिंग दी:

  • कैबिनेट की अहम् बैठक संपन्न।
  • 15 प्रस्तावों में से 13 प्रस्तावों पर लगी मुहर।
  • कोरोना को लेकर हुई कैबिनेट में चर्चा।
  • उत्तराखंड में रिकवरी रेट 68 परसेंट – मदन कौशिक।
  • मुख्यमंत्री स्वरोज़गार योजना में लिया गया फैसला।
  • युवाओं को छोटे उद्योगों में दिया जाएगा अनुदान।
  • A, B,C, D कैटेगरी के हिसाब से मिलेगा अनुदान।
  • निर्माण के लिए 25 लाख, सर्विस के लिए 10 लाख रुपए।
  • उत्तराखंड लौटे युवाओं को तुरंत मिलेगा लोन।
  • उत्तराखंड में शराब पर हेल्थ केयर टैक्स।
  • भारत में विदेशी शराब पर 20 से 200 रुपए प्रति बोतल।
  • इम्पोर्टेड शराब पर एक बोतल में 450 रुपए की बढ़ोतरी।
  • देसी शराब की बोतल पर 20 रूपए का इजाफा।
  • 250 करोड़ रुपए का उत्तराखंड को होगा फायदा।