ब्रेकिंग: जनरल बिपिन रावत का पार्थिव शरीर ले जा रही एंबुलेंस का हुआ एक्सीडेंट
तमिलनाडु| तमिलनाडु से एक और बड़ी खबर आ रही है। CDS बिपिन रावत का शव लेकर तमिलनाडु से दिल्ली ले जाने एयरपोर्ट के लिए निकली एम्बुलेंस रास्ते में दुर्घटनाग्रस्त हो गई। गुरुवार सुबह ही मृतकों का पार्थिव शरीर वेलिंगटन से मद्रास रेजिमेंटल सेंटर लाया गया था।
रेजिमेंटल सेंटर से इनके पार्थिव शरीरों को सुलूर एयरबेस ले जाया जा रहा था। तभी काफिले में शामिल एक एंबुलेंस का बैलेंस बिगड़ गया। एंबुलेंस अनियंत्रित होकर पहाड़ी से जा टकराई। इस हादसे में कई पुलिसवालों को चोट आई है।
हालांकि हादसा बड़ा नहीं था, लिहाजा कोई गंभीर घायल नहीं हुआ। ये हादसा मद्रास रेजिमेंटल सेंटर से सुलूर एयरबेस के रास्ते में मेट्टूपलयम के पास हुआ है। पार्थिव शरीरों को सुलूर एयरबेस से आज शाम तक दिल्ली के लिए एयरलिफ्ट किया जाएगा। बता दें कि तमिलनाडु के कुन्नूर में हेलिकॉप्टर क्रैश हो गया था। इसमें सीडीएस बिपिन रावत सहित 13 लोगों की मौत हो गई थी।
[epic_block_21 header_icon=”fa-angle-double-right” first_title=”उत्तराखंड की ख़बरें” header_type=”heading_3″ header_background=”#bb1616″ header_text_color=”#ffffff” number_post=”6″ include_category=”उत्तराखंड,4094,4608,1636″]